scriptजिले में कोरोना वायरस संक्रमित आठ मरीज और मिले, एक्टिव केसों की संख्या 27 हुई | Eight more corona virus infected patients were found in the district | Patrika News

जिले में कोरोना वायरस संक्रमित आठ मरीज और मिले, एक्टिव केसों की संख्या 27 हुई

locationहरदाPublished: Aug 02, 2020 09:54:04 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

– जिले से भेजे गए 69 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई

जिले में कोरोना वायरस संक्रमित आठ मरीज और मिले, एक्टिव केसों की संख्या 27 हुई

जिले में कोरोना वायरस संक्रमित आठ मरीज और मिले, एक्टिव केसों की संख्या 27 हुई

हरदा। जिले में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित आठ और मरीज मिले हैं। सीएमएचओ डॉ. केके नागवंशी ने बताया कि रविवार को 77 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें से 8 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 69 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट मे गढ़ीपुरा वार्ड नंबर 7 हरदा निवासी 24 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 4 टिमरनी निवासी 27 वर्षीय पुरुष, कुलहरदा निवासी 35 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 13 टिमरनी निवासी 30 वर्षीय पुरुष, धौलपुर कला निवासी 30 वर्षीय पुरुष, उड़ा हरदा निवासी 28 वर्षीय पुरुष, ग्राम बिल्लौद निवासी 25 वर्षीय महिला एवं मानपुरा हरदा निवासी 78 वर्षीय पुरुष शामिल है। रविवार को 17 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए 4903 में से 4779 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 124 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 27 है। 180 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 3 हजार 372 व्यक्तियों को क्वॉरंटीन किया गया है। जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में संचालित फीवर क्लिनिक में रविवार को 46 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गईं।
तीन मरीजों ने किया कोरोना को परास्त
सीएमएचओ डॉ. केके नागवंशी ने बताया कि रविवार को हरदा के कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर हरदा से 1 एवं कोविड केयर सेंटर पॉलीटेक्निक कॉलेज हरदा से कोरोना संक्रमित दो मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे। इनमें पुलिस लाइन हरदा निवासी 56 वर्षीय महिला, पुलिस लाइन हरदा निवासी 36 वर्षीय पुरुष एवं त्रिमूर्ति कॉलोनी हरदा निवासी 35 वर्षीय पुरुष शामिल है। डॉ. नागवंशी ने बताया कि सभी स्वस्थ मरीजों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई। उन्हें आवश्यक दवाईयां एवं काढ़ा भी दिया गया।
कोरोना से मौत होने पर आश्रित परिवार को मिले 4 लाख का मुआवजा
कोरोना से मौत होने पर आश्रित परिवार को 4 लाख रुपए के मुआवजा का प्रावधान है, लेकिन इसका प्रचार प्रसार नहीं होने से आश्रित इसका लाभ नहीं ले पा रहे हंै।इस संबंध में जमना जैसानी फाउंडेशन सदस्य व मप्र मानव अधिकार आयोग मित्र शांतिकुमार जैसानी ने कलेक्टर व मुख्यमंत्री को आवेदन पत्र प्रेषित किया। इसमें उन्होंने बताया कि हरदा जिले में 6 लोगंंों की मौत कोरोना से हुई है, लेकिन 4 लाख रुपए की मुआवजा राशि उनके परिवार को नहीं मिली है। आश्रित परिवार को 4 लाख का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना जनता तक पहुंचनी चाहिए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो