बंद को सबका समर्थन,आज फिर बंद,क्योंकि प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई,लोग आक्रोशित
हरदाPublished: Oct 10, 2023 09:07:18 pm
हरदा.लव जिहाद का शिकार हुई युवती को ब्लैकमेल कर खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले आरोपी साजिद अंसारी को फांसी देने और उसके घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग को लेकर सर्व हिंदू समाज द्वारा मंगलवार रखा बंद पूरी तरह सफल रहा। घटना के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी ने इसे समर्थन दिया। राजस्व व पुलिस अफसरों के बीच बड़ा मंदिर के सामने 4 बार संगठन के लोगों से चर्चा हुई,लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज सर्व हिंदू समाज ने बुधवार को भी बंद का एलान किया। इस दौरान हर घर से बेटियां व महिलाएं इसमें शामिल


Everyone supported the bandh, bandh again today because the administration did not take action, people angry.
-शुक्रवार रात ट्रेन से कटकर खुदकुशी करने वाली युवती को न्याय और मुख्य आरोपी साजिद अंसारी को फांसी दिलाने,उसके घर बुल्डोजर चलाने की मांग को लेकर सर्वहिंदू समाज के आव्हान पर मंगलवार को सुबह से शहर का चप्पा-चप्पा बंद रहा,जिसने लाकडाउन की याद ताजा कर दी।बड़ा मंदिर के सामने सुबह 7 बजे से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। सभी ने समर्थन देते हुए मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की। दिनभर नारेबाजी हुई। आरोपी के घर केस सामने बेरिकेटिंग की गई। नपा ने नपाई की।तहसीलदार आरके झरबडे,संयुक्त कलेक्टर केसी परते,टीआई संतोष चौहान व अन्य अधिकारी बातचीत करने आए,लेकिन बात नहीं बनी। धरने में दीपकराज सोनी,एड.प्रकाश टांक,श्याम शर्मा,सुनील राजपूत,सुदीप मिश्रा,गिरजाशंकर राजपूत सहित अनेक लोग मौजूद रहे। एहतियात के तौर पर दूसरे थानों का बल भी तैनात रहा।