हरदाPublished: Dec 11, 2022 10:39:46 pm
Shailendra Sharma
सीएमएचओ बोले, डॉ.संध्या नेमा सहित तीनों शिफ्ट की नर्सों को दिए नोटिस, समिति करेगी जांच...
हरदा. हरदा में बीती रात जिला अस्पताल में एक नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने इसके लिए डॉक्टर संध्या नेमा और स्टाफ नर्स के उपेक्षित रवैए को जिम्मेदार ठहराया। नवजात की मौत से गुस्साए परिजनों ने शनिवार रात से रविवार दोपहर व्यवस्था व स्टाफ की लापरवाही को लेकर विरोध जताया। परिजनों ने कलेक्टर को शिकायत की। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस बुला ली। सीएमएचओ ने कहा कि डयूटी डॉ.संध्या नेमा से 48 घंटे में जवाब मांगा है। तीनों शिफ्टों की नर्सो को भी नोटिस दिया है। मामले की जांच के लिए समिति बनाई है। परिजनों ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम से शिकायत करेंगे।