scriptकिसानों ने रैली निकाली, ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे | Farmers take out rally, collectorate reaches memo | Patrika News

किसानों ने रैली निकाली, ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे

locationहरदाPublished: Sep 24, 2020 10:13:26 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

कृषि क्षेत्र में लाए गए तीनों अध्यादेशों में सुधार करने की मांग की

किसानों ने रैली निकाली, ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे

किसानों ने रैली निकाली, ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे

हरदा। भारतीय किसान संघ की जिला इकाई ने गुरुवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कृषि उपज मंडी में सभा का आयोजन किया। इसके बाद किसान रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां किसानों की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम 15 सूत्रीय एवं मुख्यमंत्री के नाम 34 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम श्यामेंद्र जायसवाल को सौंपा। इसमें केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में लाए गए तीनों अध्यादेशों में सुधार करने, एक नया अध्यादेश पारित करने जिसमें किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदने की गारंटी हो, फसल बीमा योजना में खेत को इकाई मानने, सभी फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने, कृषि क्षेत्र में किसानों को दिए जाने वाले अनुदान को बंद कर किसानों को सीधे प्रति हेक्टर के मान से उत्पादन अनुदान देने सहित अन्य समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में 2019 की फसल बीमा राशि से वंचित एवं कम राशि मिलने वाले किसानों को पर्याप्त बीमा राशि उपलब्ध कराने, इस वर्ष अतिवृष्टि पीला मोजेक रोग के कारण खराब हुई सोयाबीन, उड़द, मूंग फसलों का आरबीसी की धारा 6/4 के अंतर्गत किसानों को तत्काल राहत राशि देने, फसल बीमा राशि के लिए ठोस कदम उठाने, 2019 की सोयाबीन फसल की 75 प्रतिशत राहत राशि किसानों को देेने, राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार करने आदि की मांग की गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि कृषि मंत्री कमल पटेल एवं भाकिसं के प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया को भी प्रेषित की है। इस दौरान योगेंद्र सिंह भांबू, नरेंद्र दोगने, आनंदराम किरार, भगवानदास गौर, महेश शर्मा, हरिशंकर सारण, चिरौंजीलाल विश्नोई, विनोद पाटिल, राजनारायण गौर, रामकृष्ण मुकाती, कैलाश गुर्जर, बालकदास छापरे, बालकृष्ण मलगाए, राजेंद्र बांके, विजय मलगाए आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो