script40-40 हजार का लोन देने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी | Fraud from villagers in the name of giving loan | Patrika News

40-40 हजार का लोन देने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी

locationहरदाPublished: Jun 29, 2020 08:50:12 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

छीपाबड़ थाने में हुई शिकायत

40-40 हजार का लोन देने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी,40-40 हजार का लोन देने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी

cortoon,cortoon

खिरकिया. अपने आप को फायनेंशियल कंपनी के एजेंट बताकर ग्रामीणों के खाते में 40-40 हजार रुपए का लोन जमा करने का झांसा देकर राशि ऐंठ ली गई। इसके बाद फोन बंद कर एवं कार्यालय में ताला लगाकर एजेंट रफूचक्कर हो गए। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने छीपाबड़ थाने में की है। शिकायकर्ता भीमराज यादव निवासी नांदियाखेड़ा जिला खंडवा ने बताया कि उनके गांव में तीन-चार दिन पहले वरना फायनेंशियल सर्विस लिमिटेड एवं गु्रप बिल्डिंग एंड ग्राउंड फ्लोर हरियाणा की एक कंपनी के कर्मचारियों द्वारा गांव के 15- 20 लोगों को कंपनी की स्कीम बताकर 40-40 हजार रुपए का लोन दिलाने की बात कही गई। इसके लिए उन्होंने छीपाबड़ में शांति निकेतन स्कूल के बाद स्थित कार्यालय में बुलाया। गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों से प्रति व्यक्ति 1940 रुपए लेकर 40-40 हजार रुपए तीन दिन में खातों में आने की बात कही गई। लेकिन उनके खातों में राशि नहीं आई। मोबाइल पर संपर्क किया गया तो बंद आया। छीपाबड़ स्थित कार्यालय में भी ताला लगा मिला। मकान मालिक से पूछने पर पता चला कि वे चले गए है। कर्ज देने का लालच देकर उन्होंने एक लिखित रसीद एवं कंपनी की डायरी प्रदान की है। ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर राशि वापस दिलाई जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो