scriptFree Wi-Fi facility lying closed at these stations of the state | प्रदेश के इन स्टेशनों पर बंद पड़ी फ्री वाई-फाई की सुविधा | Patrika News

प्रदेश के इन स्टेशनों पर बंद पड़ी फ्री वाई-फाई की सुविधा

locationहरदाPublished: Nov 16, 2021 05:53:01 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

ट्रेनें लेट रहने पर नि:शुल्क इंटरनेट व्यवस्था से होता है यात्रियों का मनोरंजन, रेलवे द्वारा सुधार की तरफ नहीं दिया जा रहा ध्यान

indian-railway-stations-equipped-with-free-wi-fi-facility.png

हरदा. रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को मुफ्त इंटरनेट के माध्यम से मनोरंजन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने हरदा सहित पांच स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा शुरू की गई थी, लेकिन कंपनी द्वारा इसका मेंटेनेंस नहीं किए जाने से यह सुविधा पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हुई है। किंतु रेलवे टेलिकॉम विभाग द्वारा संबंधित कंपनी से वाइ-फाइ का सुधार नहीं करवाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.