scriptभाजपाइयों के साथ हरदा उप स्टेशन प्रबंधक ने लगाए मोदी-मोदी के नारे | Goa got a stoppage in Goa | Patrika News

भाजपाइयों के साथ हरदा उप स्टेशन प्रबंधक ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

locationहरदाPublished: Mar 10, 2019 11:22:33 am

Submitted by:

sanjeev dubey

ट्रेन के स्टॉपेज पर लोगों में हर्ष की लहर, लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हुई

Goa got a stoppage in Goa

Goa got a stoppage in Goa

हरदा. सालों बाद जिले के लोगों को शनिवार से गोवा एक्सप्रेस टे्रन की सौगात मिली। पहली बार रुकी इस ट्रेन के ड्राइवरों का स्वागत करने के लिए भाजपा से विधायक पटेल, नपाध्यक्ष जैन सहित अन्य भाजपा नेता स्टेशन पर पहुंचे थे। ट्रेन रुकने के बाद नेताओं ने ड्राइवर को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद भाजपाईयों द्वारा मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे थे। इसी दौरान ड्यिूटी पर मौजूद उप स्टेशन प्रबंधक रामेश्वर सिंह ने अति उत्साहित होकर विधायक व नपाध्यक्ष के हाथों में हाथ डालकर काफी देर तक मोदी-मोदी के नारे लगाए। डिप्टीएसएस सिंह का भाजपा प्रेम देखकर वहां उपस्थित रेलवे अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए। ज्ञात हो कि 9 मार्च से रेलवे ने गोवा एक्सप्रेस का हरदा स्टापेज शुरू किया है। स्थानीय स्टेशन पर ट्रेन नंबर १२७८० अप सुबह ०३.४३ बजे पहुंचकर ०३.४५ बजे रवाना होगी। वहीं १२७७९ डाउन ट्रेन शाम १६.०८ स्टेशन पहुंचकर शाम १६.१० बजे रवाना होगी। हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन आगरा, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, इटारसी के रास्ते हरदा पहुंचेगी। ट्रेन भुसावल, जलगांव, मनमाड़, अहमदनगर, दौंण, पुणे, सतारा, सांगली, बेलगाम, मडगांव आदि स्टेशन होते हुए वास्को पहुंचेगी। डाउन ट्रैक पर भी ट्रेन इसी रूट से वापस आएगी।
पहले दिन बिके 70 टिकट
रेलवे प्रबंधन के मुताबिक पहले दिन 70 यात्रियों ने स्टेशन से गोवा एक्सप्रेस का टिकट खरीदा। रेलवे ने छह महीने के लिए ट्रेन का अस्थाई स्टापेज शुरू किया है। टिकट बिक्री बढऩे पर ही यह स्थाई रहेगा।
विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
शनिवार शाम डाउन रूट की ट्रेन पहुंचने पर विधायक कमल पटेल, नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, पूर्व विधायक डॉ. आरके दोगने, स्टेशन प्रबंधक एचजे पाल, जमना जैसानी फाउंडेशन के शांतिकुमार जैसानी, गीता पांडे, पूजा तिवारी, आभा तिवारी आदि ने ड्राइवर को पुष्पहार पहनाकर मिठाई खिलाई। इसके बाद विधायक पटेल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
लोगों ने जताई खुशी
अपनी दादी के साथ हजरत निजामुद्दीन जा रहे झाड़पा निवासी गयाप्रकाश ने बताया कि हर बार उन्हें ब्रेक जर्नी करना पड़ता था। इस ट्रेन से भोपाल रवाना हुए हरदा के गिरीष वर्मा और मनोज बड़ोदिया ने बताया कि सुबह 11 बजे कुर्ला टर्मिनस (मुंबई)-अमृतसर पठानकोट एक्सपे्रस के बाद स्थानीय स्टेशन से राजधानी भोपाल जाने के लिए नियमित कोई ट्रेन नहीं थी। कामायनी एक्सप्रेस 12 घंटे बाद मिलती थी। गोवा एक्सप्रेस के स्टापेज से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो