script

स्कूल भवन में पांच साल से मजदूर ने जमा रखा है डेरा

locationहरदाPublished: Sep 17, 2019 11:33:18 pm

Submitted by:

pradeep sahu

तीन बार जेल भेजने की कार्रवाई के बाद भी नहीं हटा रहा सामान

स्कूल भवन में पांच साल से मजदूर ने जमा रखा है डेरा

स्कूल भवन में पांच साल से मजदूर ने जमा रखा है डेरा

हंडिया. पचोला गांव में पांच साल पहले बने प्राथमिक शाला भवन के यहां काम करने वाला मजदूर कब्जा जमाए बैठा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल पिता रघुदास बलाई निवासी बैतूल स्कूल भवन में मजदूरी एवं तराई का कार्य करता था। इसी दौरान गोपाल द्वारा शाला के एक कक्ष में अपना डेरा डाल दियाा। तब प्रधान पाठक द्वारा गोपाल की लिखित शिकायत शिक्षा विभाग, तहसील कार्यालय एवं हंडिया थाने में की गई। पुलिस द्वारा गोपाल का सामान शाला के कक्ष से बाहर निकालकर कक्ष में प्रधान पाठक से अपना ताला लगा दिया गया। 3 दिन बाद गोपाल ने पुन: ताला तोड़ कर अपना डेरा उसी कक्ष में डाल दिया। तत्कालीन तहसीलदार द्वारा हंडिया पुलिस को निर्देश जारी किए कि गोपाल के विरुद्ध धारा 151 लगाकर उसे जेल भेज दिया जाए। ताकि गोपाल द्वारा बार-बार कक्ष पर कर रहे अतिक्रमण से निजात मिल सके। तहसीलदार के निर्देश पर पुलिस द्वारा उसे 3 सालों में तीन बार जेल भेजने की कार्रवाई की गई। इसके बावजूद भी गोपाल जेल से बाहर आते ही शाला भवन पर कब्जा जमा कर बैठ गया। यही स्थिति मंगलवार को भी रही। प्रधान पाठक द्वारा इसकी लिखित शिकायत हंडिया तहसीलदार को करने पर तहसीलदार अर्चना शर्मा के निर्देश पर आरआई संतोष पथोरिया व थाना प्रभारी एसएस बघेल पुलिस बल के साथ पचोला पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि गोपाल अपने कमरे में नहीं है। कक्ष में ताला लगा है तब थाना प्रभारी द्वारा शाला भवन के कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखा गोपाल का सामान बाहर निकाला गया। साथ ही उन्होंने प्रधान पाठक एवं आसपास के निवासियों को कहा कि जैसे ही गोपाल आता है वे तत्काल इसकी सूचना डायल 100 पर दें। ताकि भवन के इस कक्ष को गोपाल के अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सके। उधर, प्रधान पाठक का कहना है कि गोपाल द्वारा शाला भवन के कमरे पर कब्जा करने से छात्र-छात्राओं को बैठाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन को कोई ठोस कार्रवाई करना चाहिए, जिससे कि छात्राओं को इस परेशानी से निजात मिल सके।

ट्रेंडिंग वीडियो