scriptस्वास्थ्य, जल, बिजली व सड़कों की समस्याओं का जल्द हो निराकरण | harda | Patrika News

स्वास्थ्य, जल, बिजली व सड़कों की समस्याओं का जल्द हो निराकरण

locationहरदाPublished: Sep 24, 2019 11:11:49 pm

Submitted by:

pradeep sahu

जनसुनवाई के दौरान एसडीएम ने दिए निर्देश

स्वास्थ्य, जल, बिजली व सड़कों की समस्याओं का जल्द हो निराकरण

स्वास्थ्य, जल, बिजली व सड़कों की समस्याओं का जल्द हो निराकरण

खिरकिया. जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित जनसुनवाई के बाद एसडीएम वीपी यादव ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान एसडीएम यादव ने जनसुनवाई एवं सीएम हेल्प लाईन में आने वाले आवेदनों समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। अनुविभाग में संचालित 17 छात्रावासों के निरीक्षण के लिए दो दल का गठन किया जिसमें बालिका छात्रावास के लिए तहसीलदार विंकी सिंघमारे तथा बालक छात्रावास के लिए बीईओ देवेन्द्र सिंह रघुवंशी को अधिकृत किया। साथ ही निर्देश दिए कि छात्रावासों का सघन निरीक्षण कर प्रतिवेदन एक सप्ताह में प्रस्तुत किया जाए। अशासकीय शाला में बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों का स्कूल प्रबंधन से अनुबंध करें। छात्रावासों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। कृषि विस्तार अधिकारियों से यूरिया एवं डीएपी खाद की मांग एवं उपलब्धता स्टाक की स्थिति जानी। लोक निर्माण विभाग की सडकों की मरम्मत एवं शासकीय भवनों की पुताई समय सीमा में कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो