scriptहोटल संचालक जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे खाद्य सामग्री के पैकेट | Hotel operators deliver food packets to the needy | Patrika News

होटल संचालक जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे खाद्य सामग्री के पैकेट

locationहरदाPublished: Mar 27, 2020 09:02:46 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

लॉकडाउन के पालन के लिए ग्रामीण क्षेत्र और सीमाओंं पर नजर

होटल संचालक जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे खाद्य सामग्री के पैकेट

होटल संचालक जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे खाद्य सामग्री के पैकेट

खिरकिया. लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों तक खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नगर के होटल संचालकों द्वारा राहत पैकेट मुहैया कराए जा रहे है। होटल संचालक योगेश नागड़ा एवं विक्रम नागड़ा द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसके लिए भोजन पकाने के उपयोग में आने वाली सामग्री का पैकेट बनाकर राजस्व विभाग के दलों के माध्यम से जरूरमंदों तक पहुंचाई जा रही है। संचालकों द्वारा एसडीएम वीपी यादव, तहसीलदार अलका एक्का, नायब तहसीलदार कुलदीपसिंह सहित अन्य दलों को पैकेट उपलब्ध कराए, ताकि निरीक्षण या सूचना मिलने पर जरूरतमंदों तक सामग्री पहुंचाई जा सके।
————
लॉकडाउन के पालन के लिए ग्रामीण क्षेत्र और सीमाओंं पर नजर
खिरकिया. कोरोना वायरस के संक्रमण की रेाकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। एसडीएम वीपी यादव, तहसीलदार अलका एक्का, नायब तहसीलदार कुलदीपसिंह, टीआई ज्ञानू जायसवाल, एसआई अविनाश पारधी सहित पुलिस व राजस्व विभाग का दलों द्वारा व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी जा रही है। शुक्रवार को अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र के दौरे किए। जहां पर लोगों ं्रको घरों से नहीं निकलने की हिदायत दी। जुम्मे की नमाज के लिए लोग न एकत्रित हो, इसके लिए नमाज के समय मस्जिदों का निरीक्षण किया। हालांकि समाजजनों द्वारा प्रशासन के आदेश के बाद अपने घरों में नमाज पढ़ी। मुख्य मार्ग व सीमाओं पर पुलिस द्वारा सघन जांच की जा रही है। इस दौरान विशेष अनुमति होने पर ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि अन्य को लौटाया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो