हरदा

मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूंगा

छीपाबड़ पुलिस ने ली बेवजह घूमने वालों की क्लासप्रतिबंध के बावजूद बेचा जा रहा मांस, प्रशासन ने किया जप्त

हरदाMar 24, 2020 / 08:32 pm

बृजेश चौकसे

छीपाबड़ पुलिस ने ली बेवजह घूमने वालों की क्लास

खिरकिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार को जनता कफ्र्यू के लिए आह्वान किया था। शाम को पांच बजे घंटी, थाली और शंख बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे कर्मवारों को शुक्रिया कहने को कहा था। हालांकि कई लोगों ने इसे मजाक में लिया। शहर के लोग पूरे दिन घर पर रहे, लेकिन शाम को ऐसे निकले जैसे कोरोना वायरस खत्म हो गया। मंगलवार शाम को नगर की सड़कों पर भीड़ इक_ा होने लगी। जबकि शहर में 31 मार्च तक लॉकडाउन है। पुलिस के समझाने के बाद भी लोगों पर असर देखने को नहीं मिला है। इसके बाद पुलिस ने सबक सिखाने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया। छीपाबड़ पुलिस ने कुछ पर्चे छपवाए, जिस पर लिखा था मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच गैर जरूरी काम के बाहर निकलने वालों को सबक सीखाने के लिए पुलिस ने यह तरकीब निकाली है। उनके हाथों में एक पोस्टर थमाया गया है, जिस पर लिखा है मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा। एसपी मनीष अग्रवाल के आदेश पर छीपाबड़ थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल सहित पुलिस जवानों ने जिस व्यक्ति को बेवजह सड़क पर घूमते देखा। उनके हाथों में पोस्टर देखर पहले फोटो खींची फिर उसे वॉट्सऐप पर वायरल कर दिया। जिसका नतीजा यह निकला कि थोड़ी देर में सड़कें फिर खाली हो गई और लोग अपने घरों में चले गए। एसडीएम वीपी यादव, तहसीलदार अलका एक्का, नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, टीआई ज्ञानू जायसवाल, एसआई अविनाश पारधी सहित पुलिस व राजस्व विभाग का अमला लगातार शहर का भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए था।
प्रतिबंध के बावजूद बेचा जा रहा मांस, प्रशासन ने किया जप्त
खिरकिया. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मांस विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके मांस का विक्रय किए जाने पर तहसीलदार अलका एक्का, नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह सहित दल ने मांस विके्रता अमजद पिता अजीज कुरैशी के घर स्थित दुकान से मांस जप्त किया। इसके अलावा एक अन्य मांस विके्रता ऐनुल हक के घर से भी मांस जप्त किया है। तहसीलदार ने बताया कि संबंधितों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Home / Harda / मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.