जिंदगी अलग जीना है तो चैलेंज लो,आर्मी में जॉब,रोमांच और गर्व सब है:चौहान
हरदाPublished: Jun 03, 2023 09:14:37 pm
हरदा. यदि आज का युवा आम सिविलियन से अलग जीवन जीना चाहता है। जिंदगी में कुछ अलग करना चाहता है। इस जीवन को अपनी माटी और अपने वतन के लिए जीने का जज्बा रखता है तो उसे मिलिट्री ज्वाइन करना चाहिए। इसमें जॉब,रोमांच और गर्व सब कुछ है। यह बात बीएसएफ में इंस्पेक्टर पद से शिलांग हेड क्वार्टर की 93 वीं बटालियन से 21 साल की नौकरी कर रिटायर होकर अपनी माटी लौटे रातातलाई के राजेंद्र सिंह चौहान ने कही।


If you want to live life differently, take the challenge, job in the army, adventure and pride are all: Chauhan
उन्होंने कहा कि जिंदगी में चैलेंज हर जगह है। जिन्हें एक बार चैलेंज लेने की आदत हो जाती है,वे हमेशा ही आगे बढ़ते हैं और कुछ नया और मिसाल कायम करने जैसा काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने भाई शहीद दीपसिंह चौहान के साथ ही आर्मी की तैयारी कर रहे थे। दोनों ने ज्वाइन किया। भाई एक साल बाद शहीद हो गया। जिस पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति पर परिवार के अलावा,समाज व देश तथा अपनी माटी का भी कर्ज होता है,उसे चुकाने के लिए पैरा मिलिट्री या आर्मी बढ़िया माध्यम है। रोमांचित करने वाले अनुभव को लेकर उन्होंने कहा कि आर्मी में हर क्षण रोमांचित करने वाला और हमेशा अलर्ट रहना सिखाने वाला ही होता है। कई बार सामने मौत दिखाई देती है और हम न केवल सुरक्षित बच जाते हैं बल्कि जीतते भी हैं तो हमारा ईश्वर पर और बढ़ जाता है। चौहान का समाज व अन्य लोगों ने शहर में जुलूस निकाला। राजपूत छात्रावास में उनका सम्मान किया गया।