script

फेल पेमेंट के मामले में अधिकारी सुधार करवा लें: कलेक्टर

locationहरदाPublished: Mar 24, 2019 11:37:38 pm

Submitted by:

pradeep sahu

गेहूं खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था के निर्देश

फेल पेमेंट के मामले में अधिकारी सुधार करवा लें: कलेक्टर

फेल पेमेंट के मामले में अधिकारी सुधार करवा लें: कलेक्टर

हरदा. खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। तुलावटी पर्याप्त संख्या में हों, परिवहन में लीकेज जीरो हो, जस्ट इन टाइम पेमेंट की व्यवस्था हो, जस्ट इन टाइम पेमेंट का ट्रायल रन कर लें, फेल पेमेंट के मामले में आवश्यक सुधार कर लें, किसानों के लिए पेयजल, शीतल पेयजल, छांव की व्यवस्था की जाए। यह निर्देश कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने रविवार को कलेक्टोरेट में आयोजित उपार्जन से संबंधित बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों से केंद्रों पर तौल कांटे, अग्निशमन यंत्र, छन्ने, पंखे, तिरपाल, टोकन सिस्टम का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा। नान एफएक्यू गेंहू के लिए निर्धारित प्रोटोकाल का पालन, केन्द्रों पर सुविधा काउंटर बनाने के निर्देश दिए। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष गेहूं का बोया गया रकबा 1.30 लाख हेक्टेयर है, जिसकी अनुमानित उत्पादकता 5.85 लाख मैट्रिक टन है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूं उपार्जन का लक्ष्य 4.50 लाख मैट्रिक टन तथा चना उपार्जन का लक्ष्य 60 हजार मैट्रिक टन है। इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रुपए प्रति क्विंटल तथा 160 रुपए बोनस, चने का समर्थन मूल्य 4620 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर का समर्थन मूल्य 4475 रुपए प्रति क्विंटल तथा सरसों का समर्थन मूल्य 4200 रुपए प्रति क्विंटल शासन द्वारा निर्धारित किया गया है।
उपार्जन के लिए गेहूं के लिए 90 गोदामों पर संचालित, 33 शेष अन्य स्थानों पर एवं चने के लिए 14 गोदाम पर संचालित, 12 शेष अन्य स्थानों पर खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिले में कुल 18 हजार बारदाना गठान की आवश्यकता है। इसके विरुद्ध अभी तक जिले को 15 हजार 700 गठान प्राप्त हो गए हंै तथा 2300 गठान आना शेष है। जिले में कुल उपलब्ध रिक्त भंडार क्षमता 4.50 लाख मैट्रिक टन संभावित है।

ट्रेंडिंग वीडियो