scriptबकायादार किसानों के नाम की सूची चौक-चौराहों पर होगी चस्पा, 35 हजार नोटिस करेंगे जारी | Irrigation tax reaches six million | Patrika News

बकायादार किसानों के नाम की सूची चौक-चौराहों पर होगी चस्पा, 35 हजार नोटिस करेंगे जारी

locationहरदाPublished: Sep 18, 2018 04:49:23 pm

Submitted by:

sanjeev dubey

सिंचाई कर के सवा छह करोड़ वसूलने विभाग हुआ सख्त, – डिफाल्टर किसानों की लिस्ट बनाई, चल-अचल संपत्ति भी होगी जब्त

Irrigation tax reaches six million

बकायादार किसानों के नाम की सूची चौक-चौराहों पर होगी चस्पा, 35 हजार नोटिस करेंगे जारी

हरदा. जल संसाधन विभाग दबंग बकायादार किसानों से सख्ती से सिंचाई का टैक्स वसूलने जा रहा है। हरदा सब डिवीजन में 35 हजार किसानों से सवा छह करोड़ से अधिक वसूली करना है, लेकिन वे जमा करने के लिए राजी नहीं हैं। अब विभाग इन किसानों को नोटिस जारी करने जा रहा है। साथ ही ऐसे डिफाल्टर किसानों के नामों की सूची चौक-चौराहों पर चस्पा की जाएगी और वसूली के लिए उनकी चल-अचल संपत्ति भी कुर्क करने की कार्रवाई होगी। यह निर्णय सोमवार को विभाग की बैठक में लिया गया। कार्यपालन यंत्री आरपी त्रिपाठी ने कार्यालय में डिवीजन के अधिकारियों की बैठक में डिफाल्टर किसानों से सख्ती से वसूली करने के निर्देश दिए। इससे विभाग इन किसानों की पूरी कुंडली तैयार कर चुका है। अब उनके नाम गांवों के चौक-चौराहों पर सार्वजनिक करेगा।
205 गांवों से करना है वसूली
जल संसाधन विभाग द्वारा हरदा सब डिवीजन के अंतर्गत लगभग २०५ गांवों के करीब ३५ हजार किसानों की ५२ हजार ३७० हेक्टेयर भूमि में बीते 30 सालों से रबी सीजन में नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी दिया जा रहा है। इनमें से छोटे किसानों द्वारा तो हर साल सिंचाईकर जमा किया जा रहा है, लेकिन कुछ गांवों के दबंग किसानों और राजनीतिक दलों से जुड़े किसानों द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है। स्थिति यह है कि एक-एक किसान पर लगभग तीन-तीन लाख रुपए का सिंचाई कर हो गया है। वहीं विभाग भी अभी तक सुस्त बना हुआ था। अब वरिष्ठ अधिकारियों से वसूली का अल्टीमेटम मिलने के बाद विभाग ने सख्त रूख अपना लिया है। संभवत: एक, दो दिन में गांवों में विभाग के अधिकारी, कर्मचारी कार्रवाई शुरू कर देंगे।
२६ कर्मचारियों की टीम बनाई
जल संसाधन विभाग ने बकायादार किसानों से सिंचाई कर वसूलने के लिए टीम बना दी है। सब डिवीजन के अंतर्गत 4 अनुविभाग आते हैं, जिसमें सामरधा अनुविभाग टिमरनी, रेवापुर अनुविभाग, सोनतलाई अनुविभाग हरदा और माचक अनुविभाग खिरकिया शामिल है। विभाग ने डिफाल्टर किसानों से वसूली के लिए मैदानी कर्मचारी उपयंत्री 11, अमीन 12 और 4 अनुविभागीय अधिकारियों सहित २६ को जिम्मेदारी दी है। जबकि २०५ गांवों में इतने कम कर्मचारियों द्वारा लक्ष्य को पाना मुश्किल है।
तीन करोड़ का लक्ष्य, सवा करोड़ हुए वसूल
पिछले कईसालों से सिंचाई कर वसूली में विभाग द्वारा सुस्ती दिखाए जाने से बकाया की राशि 3 करोड़ से बढ़कर ६ करोड़ ३७ लाख हो गई। वहीं इस बार विभाग को २ करोड़ ९५ लाख रुपए वसूली का लक्ष्य दिया गया है। विभाग ने फिलहाल उक्त राशि में से 111 लाख रुपए वसूल किए हैं। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने गत दिवस डिवीजनों के अधिकारियों की बैठक लेकर सुस्त कार्यप्रणाली से छोड़कर तेजी से वसूली करने के निर्देश दिए।
राशि जमा नहीं करें तो होगी संपत्ति जब्त
विभाग के मुताबिक दबंग किसानों से वसूली करने के लिए टीम उनके घर जाएगी। उनके साथ पुलिस बल भी रहेगा। यदि बकायादार किसानों द्वारा समय पर राशि जमा नहीं की जाएगी तो उनकी चल-अचल संपत्ति को जब्त कर सिंचाई कर की राशि में समायोजित की जाएगी। ऐसे किसानों को विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
इनका कहना है
हरदा सब डिवीजन के ३५ हजार बकायादार किसानों से लगभग ६ करोड़ ३७ लाख रुपए का सिंचाई कर वसूलना है। वरिष्ठअधिकारियों के निर्देश पर दबंग बकायादार कृषकों के नाम गांवों के चौक-चौराहों पर चस्पा किए जाएंगे। इन किसानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इस पर भी यदि किसान राशि नहीं जमा करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाईकी जाएगी।
आरपी त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग, हरदा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो