scriptप्रदेश की टीम में शामिल होने खिलाडिय़ों ने कबड्डी के गुर बताए | Joining the team in the state, tell the tricks of the kabaddi | Patrika News

प्रदेश की टीम में शामिल होने खिलाडिय़ों ने कबड्डी के गुर बताए

locationहरदाPublished: Jan 17, 2019 08:33:20 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

बिहार में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेगी टीम

Joining the team in the state, tell the tricks of the kabaddi

Joining the team in the state, tell the tricks of the kabaddi

हरदा। बिहार में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा के लिए प्रदेश की टीम का चयन करने के लिए गुरुवार को नेहरू स्टेडियम पर खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित स्पर्धा में शामिल होने वाली टीम के चयन के दौरान करीब 250 खिलाडिय़ों ने अपनी कबड्डी के गुर दिखाए। प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 24 जनवरी तक पटना में होगा। चयन प्रक्रिया के शुभारंभ अवसर पर भरत पटेल, बलराम विश्नोई, भूपेश पटेल, दिनेश झूरिया, राजेश गोदारा एवं लोकेश पंवार मौजूद थे। नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी रामजीवन गोदारा ने बताया कि जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में प्रदेश के हर शहर के खिलाड़ी शामिल हुए। शुक्रवार को भी खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की टीम 19 जनवरी को पटना के लिए रवाना होगी। गुरुवार को आयोजित चयन प्रक्रिया के दौरान मप्र अमेच्योर कबड्डी संघ के प्रदेश सचिव श्रीकृष्ण लक्कड़, चयन समिति प्रमुख मोहन चौहान, पतिराज सिंह बघेल, जगदीश शर्मा, शानू यादव, सरदार सिंह राजपूत, अखिलेश अवस्थी, सुंदरलाल विश्लोई, रामनिवास जाट, सुरेश बघेल आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो