scriptलॉकडाउन – पुलिस, प्रशासन व समाजसेवी जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे खाद्य सामग्री | Lockdown .Police, administration and social workers are delivering foo | Patrika News

लॉकडाउन – पुलिस, प्रशासन व समाजसेवी जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे खाद्य सामग्री

locationहरदाPublished: Mar 28, 2020 09:04:27 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

– कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के साथ गरीब व बेसहारा लोगों का भी रखा जा रहा ध्यान

 पुलिस, प्रशासन व समाजसेवी जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे खाद्य सामग्री

पुलिस, प्रशासन व समाजसेवी जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे खाद्य सामग्री

पत्रिका टीम, हरदा।
लॉकडाउन के दौरान पुलिस, प्रशासन एवं समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री सहित जरूरत के अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि आर्थिक तंगी में उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। खिरकिया में होटल संचालकों द्वारा राहत पैकेट मुहैया कराए जा रहे हैं। होटल संचालक योगेश नागड़ा एवं विक्रम नागड़ा द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। भोजन सामग्री का पैकेट राजस्व विभाग के दलों के माध्यम से जरूरमंदों तक पहुंचाए जा रहे हैं। इसी तरह एसडीओपी राजेश सूल्या व टीआई ज्ञानू जायसवाल सहित स्टाफ द्वारा भी शनिवार को जरुरतमंद परिवारों को भोजन पैकेट बांटे गए। उन्हें साबुन तथा खाना बनाने के लिए आटा, दाल तथा कच्चा सामान भी वितरित किया गया। खिरकिया के ही श्री अन्नपूर्णा भोजन केंद्र पर भी निराश्रितों और जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्र संचालक समाजसेवी प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन कराते हुए प्रात: 10.30 से दोपहर 12 बजे तक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं हंडिया में भी थाना प्रभारी एसपी बघेल व जवानों द्वारा 25 मजदूरों को भोजन कराया गया। बघेल ने कहा कि इन सभी मजदूरों को उनके निवास तक छोडऩे के लिए साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रहटगांव में बोरपानी वन परिक्षेत्र सामान्य के वनग्राम कुमरुम, बोबदा, कायदा, बोरपानी, जड़कऊ, डेहरिया, दीदमदा एवं डेबराबंदी में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा साबुन, वॉशिंग पावडर, सब्जियां व गमछा वितरित किए गए। इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी बोरपानी सामान्य डीके मराठा, वनपाल विजय दुबे, आरएल मरापे एवं शंभुदयाल कहार आदि रहे। सिराली में मप्र शिक्षक संघ के आह्वान पर एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की गई। संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पस्टारिया ने बताया कि प्रदेश के सभी शिक्षक अपना वेतन देंगे।
हरदा में खाद्य सामग्री बंटवाई जाएगी
बीते तीन दिन से जरुरतमंदों को भोजन पैकेट बंटवाने का काम कर रहे नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन अब इन परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि कुछ समाजसेवियों ने गेहूं सहित राशन का अन्य सामान उपलब्ध कराया है। शहर के नागरिक गेहूं, आटा, दाल, चावल, नमक आदि मिडिल स्कूल ग्राउंड स्थित पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई घर में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दान कर सकते हैं। नपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि वे दान दी गई सामग्री की रसीद जरूर प्राप्त करें।
—–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो