scriptमहावीर जयंती – अहिंसा पक्षी विहार का लोकार्पण कर दाना-पानी उपलब्ध कराया | Mahavir Jayanti - Inauguration of Ahimsa bird sanctuary, made availabl | Patrika News

महावीर जयंती – अहिंसा पक्षी विहार का लोकार्पण कर दाना-पानी उपलब्ध कराया

locationहरदाPublished: Apr 06, 2020 08:35:10 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

मंदिर में ताला लटका, घरों में किया पूजन अर्चन-

महावीर जयंती -  अहिंसा पक्षी विहार का लोकार्पण कर दाना-पानी उपलब्ध कराया

महावीर जयंती – अहिंसा पक्षी विहार का लोकार्पण कर दाना-पानी उपलब्ध कराया

हरदा। मगरधा रोड स्थित दयोदय गौशाला में अहिंसा पक्षी विहार का लोकार्पण किया गया। यहां पक्षियों को दाना और पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा कि पक्षियों को विपरीत मौसम में दाना पानी देने से हमारे कमजोर ग्रहों का निवारण होता है। गौशाला परिसर अब गायों के साथ ही पक्षियों की सेवा का भी केंद्र बन गया है। पूर्व नपा अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा कि गेहूं उत्पादन के हमारे अग्रणी इस जिले में नरवाई जलाने से मित्र कीट समाप्त हो रहे हैं। पेड़ों के नष्ट होने से पक्षियों के आश्रय स्थल नहीं बचे। अत: इस तरह के प्रयास सराहनीय हैं। कार्यक्रमें में उपस्थित अमृतश्री परिवार, साधना सुरेंद्र जैन, रेणु मुकेश जैन, पूर्व नपा अध्यक्ष हेमंत टाले, मोहनलाल संजय कुमार अग्रवाल, बजाज परिवार, सुदीप मिश्रा और ठेकेदार ने आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम में संयोजक अनूप जैन, ज्ञानेश चौबे, प्रदीप अजमेरा, स्वदेश गंगवाल, ज्योति संजय जैन, राजू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
मंदिर में ताला लटका, घरों में किया पूजन अर्चन-
जैन समाज ने भगवान महावीर स्वामी का 2619 वां जन्म कल्याणक महोत्सव सोमवार को घरों में ही पूजा, अर्चना, जाप, पाठ आदि कर मनाया। समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि मुनि प्रमाण सागर के निर्देशानुसार सामाजिक लोगों ने विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए भक्तांबर स्तोत्र, विश्व शांति प्रदायक महामंत्र, शांति पाठ आदि धार्मिक अनुष्ठान किया। मंदिरों में एक-दो सामाजिक लोगों ने नित्य नियम एवं पूजा की। महिला परिषद द्वारा व्हाट्सएप गु्रप के जरिए घर बैठे प्रतियोगिताएं कराई गईं। धार्मिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो