हरदाPublished: Jul 25, 2023 02:18:07 pm
Faiz Mubarak
60 घंटे बाद आज मंगलवार को घटनास्थल से लगभग 40 किलोमीटर दूर बैक वाटर में युवक का शव ढूंढ लिया है।
मध्य प्रदेश के हरदा जिले के अंतर्गत आने वाली छीपाबड़ सिराली के बीच स्यानी नदी में शनिवार की रात 9 बजे बाइक समेत बह जाने वाले युवक की मंगलवार सुबह करीब 60 घंटे बाद लाश मिल गई है। बाइक समेत युवक के नदी में बहने की सूचना मिलते ही छीपाबड़ और सिराली थाने कि पुलिस के साथ साथ तहसीलदार घटनस्थल पर पहुंचे थे, लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के कारण उस समय युवक को तलाशा नहीं जा सका था। अगले दिन रविवार सुबह नदी के पुल पर पानी कम होते ही SDRF और होमगार्ड की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन, तब भी युवक का कही कोई सुराग नहीं लग सका था।