scriptman was swept away along with bike in sayani river deadbody found 60 kilometer far after 60 hours rescued by sdrf and home guard | नदी में बाइक समेत बह गया था युवक, 60 घंटे बाद 40 कि.मी दूर इस हाल में मिली लाश | Patrika News

नदी में बाइक समेत बह गया था युवक, 60 घंटे बाद 40 कि.मी दूर इस हाल में मिली लाश

locationहरदाPublished: Jul 25, 2023 02:18:07 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

60 घंटे बाद आज मंगलवार को घटनास्थल से लगभग 40 किलोमीटर दूर बैक वाटर में युवक का शव ढूंढ लिया है।

man drowned in sayani river
नदी में बाइक समेत बह गया था युवक, 60 घंटे बाद 40 कि.मी दूर इस हाल में मिली लाश

मध्य प्रदेश के हरदा जिले के अंतर्गत आने वाली छीपाबड़ सिराली के बीच स्यानी नदी में शनिवार की रात 9 बजे बाइक समेत बह जाने वाले युवक की मंगलवार सुबह करीब 60 घंटे बाद लाश मिल गई है। बाइक समेत युवक के नदी में बहने की सूचना मिलते ही छीपाबड़ और सिराली थाने कि पुलिस के साथ साथ तहसीलदार घटनस्थल पर पहुंचे थे, लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के कारण उस समय युवक को तलाशा नहीं जा सका था। अगले दिन रविवार सुबह नदी के पुल पर पानी कम होते ही SDRF और होमगार्ड की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन, तब भी युवक का कही कोई सुराग नहीं लग सका था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.