हरदाPublished: Dec 04, 2022 10:15:22 pm
Shailendra Sharma
कृषि मंत्री कमल पटेल ने सड़क किनारे पड़े घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया...
हरदा. मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार शाम को एक घायल व्यक्ति की मदद करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया। कृषि मंत्री कमल पटेल अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर सड़क किनारे पड़े घायल व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और फिर घायल व्यक्ति को अपने साथ अपने ही वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और वहां पर भर्ती कराया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने घायल व्यक्ति की मदद करने के साथ ही लोगों से अपील की है कि कहीं पर भी कोई घायल व्यक्ति अगर मिलता है तो उसकी मदद करें क्योंकि आपकी छोटी सी मदद किसी की जान बचा सकती है।