scriptशिवराज सरकार के मंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ को बताया सबसे बड़ा झूठा, देखें वीडियो | mp cabinet minister said Kamalnath is biggest false leader of country | Patrika News

शिवराज सरकार के मंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ को बताया सबसे बड़ा झूठा, देखें वीडियो

locationहरदाPublished: Sep 23, 2020 06:32:38 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ को बताया देश का सबसे बड़ा झूठा नेता, बोले-प्रदेश की जनता से माफी मांगें कमलनाथ…

photo_2020-09-23_18-28-55.jpg

हरदा. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने एक बार फिर आक्रामक तेवर दिखाते हुए पूर्व मंत्री कमलनाथ को देश का सबसे बड़ा झूठा नेता बताया है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने किसानों की कर्ज माफी के ऐसे आदेश पर हस्ताक्षर किए जो फिर पूरा ही नहीं किया गया। कमलनाथ ने फसल बीमा का स्केल ऑफ फायनेंस घटाकर किसानों को 1553 करोड़ रुपये का चूना लगाया है।

कमलनाथ किसान विरोधी और झूठे नेता-कृषि मंत्री
कृषि मंत्री कमल पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कमलनाथ को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि उन्हीं के कारण प्रदेश के किसानों को फसल बीमा के 1553 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी के जिन आंकड़ों को लेकर कांग्रेस और कमलनाथ फूले नहीं समा रहे वह दरअसल कागजी आंकड़े हैं, हकीकत इसके विपरीत हैं। उन्होंने कहा कमलनाथ की वादाखिलाफी के कारण 6 मंत्री और 22 विधायक उन्हें धक्का देकर बाहर आ गये अब प्रदेश की जनता होने कांग्रेस को धक्का देकर बाहर करेगी। मंत्री कमल पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ किसान विरोधी हैं, कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही 48 लाख किसानों के 2 लाख रुपये तक के 54 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ करने का आदेश निकाला था, लेकिन हरदा में ही दो भाइयों के 80-80 हजार रुपए के ऋण अब तक माफ नहीं किए गए हैं। कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ ने जो किया उससे सहकारी सोसायटी आर्थिक तंगी में आ गई और वह किसानों को लोन नहीं दे सके। कमलनाथ ने फसल बीमा के लिए स्केल आफ फाइनेंस भी घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया जिससे प्रीमियम कम हो, लेकिन यह प्रीमियम भी जमा नहीं कराया जिससे किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलना मुश्किल हो गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो