scriptMP Election 2023 timarni vidhan sabha famous for sagaun trees know the facts | MP Election 2023: टिमरनी विधानसभा: सागौन ने देशभर में दिलाई पहचान, लेकिन उद्योग लगने का हो रहा इंतजार | Patrika News

MP Election 2023: टिमरनी विधानसभा: सागौन ने देशभर में दिलाई पहचान, लेकिन उद्योग लगने का हो रहा इंतजार

locationहरदाPublished: Nov 09, 2023 10:28:37 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

जिलेभर की सागौन की लकड़ी टिमरनी में होती है नीलामी, देशभर से आते हैं खरीदार...

timarni_vidhan_sabha_news_in_hindi.jpg

जिले के टिमरनी क्षेत्र की पहचान सौगान की खास गुणवत्ता के कारण देशभर में है। टिंबर के कारोबार के कारण क्षेत्र का नाम टिमरनी पड़ा। सागौन और कृषि मंडी से सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है। फिर भी सागौन व कृषि आधारित कोई उद्योग 20 साल में नहीं खुल सका। बस स्टैंड, खेल मैदान और वनांचल में मोबाइल नेटवर्क, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और रोजगार के लिए पलायन विकास के दावों की पोल खोलते हैं। इस विधानसभा के 36 गांवों में आज भी नेटवर्क के लिए मोबाइल टॉवर नहीं हैं। चुनाव व इमरजेंसी में पहाड़ी पर नेटवर्क खोजना पड़ता है। गांव के लोगों को देश दुनिया की अपडेट जानकारी, उनके लिए बनी योजनाओं की इंटरनेट के अभाव में जानकारी नहीं मिल पाती। आदिवासी बच्चों के लिए रहटगांव में खुले एकलव्य आवासीय स्कूल और टिमरनी, सिराली, रहटगांव के कॉलेज व सरकारी अस्पताल में 40 फीसदी स्टाफ की कमी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.