scriptMP Government is giving free electricity toSC ST farmers | किसानों को सरकार दे रही है मुफ्त बिजली , इन्हें मिलेगा लाभ | Patrika News

किसानों को सरकार दे रही है मुफ्त बिजली , इन्हें मिलेगा लाभ

locationहरदाPublished: Dec 03, 2021 04:56:07 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

प्रदेश सरकार ने 22 करोड़ की योजना बनाई, समाधान योजना का लाभ लेने के लिए लोगों से की अपील

electricity_7112434_835x547-m.png

हरदा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए छोटे किसानों को जिंदगीभर फ्री बिजली देने की योजना तैयार की है। प्रदेश में 100 में से 76 किसान 5 एकड़ से कम के हैं, जो अनुसूचित जाति-जनजाति के हैं। इसलिए इन्हें स्थाई बिजली कनेक्शन के माध्यम से मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया है, ताकि छोटे किसानों का बिजली का बिल आए ही नहीं। लेकिन यह तब होगा जब इन किसानों के खेतों में बिजली कनेक्शन होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.