scriptखिरकिया में  मुस्लिम समाज ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट | Muslim community distributed ration kits to the needy in Khirkiya | Patrika News

खिरकिया में  मुस्लिम समाज ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

locationहरदाPublished: Apr 06, 2020 08:16:54 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

लॉकडाउन में खुली दुकानें, प्रशासन ने सख्ती से कराईं बंद-बंगाली डॉक्टर का दवाखाना किया सील

खिरकिया में  मुस्लिम समाज ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

खिरकिया में  मुस्लिम समाज ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

खिरकिया. निराश्रितों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए शहर मुस्लिम समाज द्वारा राशन किट बांटी जा रही है। नगर की प्राचीन जामा मस्जिद एवं बिलाल मदरसा के सहयोग से 120 राशन किट नगर सहित पोखरनी, नांदियाखेड़ा, पिपलानी, लहाडपुर में जरूरतमंदों को घर पहुंचकर प्रदान की। जामा मस्जिद सदर मो. इस्माइल ने बताया कि समाज के सहयोग से आटा, दाल, चावल, नमक शक्कर, चायपत्ती, आलू, प्याज, मसाले, टोस्ट सहित 15 किलों की राशन सामग्री किट प्रदान की। इसके पूर्व एसडीएम वीपी यादव, सीएमओ एआर सांवरे, टीआई ज्ञानू जायसवाल को खाद्य सामग्री का निरीक्षण कराया। इसमें मुफ्ती मो. वसीम, मो. कलीम, मो. असलम, लतीफ ठेकेदार, अय्यूब खान, इसराइल मेकेनिक, मो. इख्लाक टोनू, साजिद खान, शौकत खान, रूस्तम खान, पप्पू सहित समाजजन का विशेष सहयोग रहा।

खिरकिया. लॉकडाउन के बावजूद लोगों द्वारा आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य सामग्रियों की दुकानें खोलकर विक्रय की जा रही है। सोमवार को सेंट्रल बैंक के सामने पावर हाउस रोड़ पर मैकेनिक, मोबाइल सहित अन्य दुकानें खुली मिली। कुछ दुकानदारों द्वारा आधी शटर खोलकर विक्रय किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम वीपी यादव, तहसीलदार अल्का एक्का, नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, टीआई ज्ञानू जायसवाल, एसआई अविनाश पारधी आदि ने दुकानें बंद कराईं। कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा बंगाली चिकित्सक आलोक कुमार हीरा के क्लीनिक सील कर दिया। चिकित्सक द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन किए बगैर भीड़ लगाकर उपचार किया जा रहा था। प्रशासन के आने की सूचना मिलने पर क्लीनिक बंद कर भाग लिया। इसके बाद तहसीलदार अलका एक्का द्वारा दवाखाने को सील कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि गिनरानी रखने के लिए राजस्व एवं पुलिस का दल बनाया गया है, जो निगरानी रखते हुए सख्ती से कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा अब फल व सब्जी दुकानों को 11 बजे ही बंद कराया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो