scriptएक बेटा इंजीनियर, दूसरा पुलिस अधिकारी, फिर भी पैदल घूम रहा ये शख्स | narmada parikrimawasi story. | Patrika News

एक बेटा इंजीनियर, दूसरा पुलिस अधिकारी, फिर भी पैदल घूम रहा ये शख्स

locationहरदाPublished: Mar 18, 2019 10:13:42 am

पैदल घूम रहा ये शख्स

narmada parikrimawasi story.

narmada parikrimawasi story.

करताना।
गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले तेजा भाई देसाई मां नर्मदा की चौथी बार परिक्रमा कर रहे हैं। उनका कहना है कि परिक्रमा- पथ में सडक़ निर्माण से सहूलियत बढ़ जाएगी। मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे तेजा भाई साधन-संपन्न हैं। उनका एक पुत्र रमेशभाई देसाई इंजीनियर है जबकि दूसरा पुत्र विष्णुभाई देसाई पुलिस अधिकारी है। उन्होंने मां नर्मदा के गुणगान करते हुए बताया कि मेरी चौथी बार की परिक्रमा पूर्ण हो रही है लेकिन आज तक नर्मदा के किनारे रोड की व्यवस्था नहीं हुई। इस नर्मदा परिक्रमा मार्ग से हजारों परिक्रमावासी व साधु संत रोज निकलते हैं। कच्ची सडक़ के कारण उन्हें पैरों में बहुत तकलीफ होती है।
उन्होंने यह भी बताया कि रास्ते में कहीं-कहीं ठहरने की भी उचित व्यवस्था नहीं रहती है। इसके चलते बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हीं के साथ में महाराष्ट्र के पुणे से सुधीर मिस्त्री भी परिक्रमा कर रहे हैं। इधर छोटे पटेल ने बताया कि इन परिक्रमावासियों के खाने ओर ठहरने की उचित व्यवस्था की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो