scriptअजब परंपरा….यहां शाम को नहीं, दोपहर में ही उतार लेते हैं राष्ट्रीय ध्वज | national flag of india | Patrika News

अजब परंपरा….यहां शाम को नहीं, दोपहर में ही उतार लेते हैं राष्ट्रीय ध्वज

locationहरदाPublished: Jan 28, 2019 09:52:22 pm

दोपहर में ही उतार लेते हैं राष्ट्रीय ध्वज

national flag of india

national flag of india

हरदा
जहां संपूर्ण देश में राष्ट्रीय ध्वज को रात होने के पहले शाम को उतारा जाता है वहीं जिले में एक अजब परंपरा है। जिले की एक तहसील के बैंक में राष्ट्रीय ध्वज दोपहर में ही उतार लिया जाता है। खिरकिया विकासखंड के चारुवा में यह अजब काम हो रहा है।
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक फहराय़ा जाता है। सुबह झंडावंदन के बाद दिनभर ध्वज फहराता रहता है और शाम को उसे उतारा जाता है। वहीं चारुवा सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज दोपहर को ही उतार लिया जाता है। यहां मात्र औपचारिकता निभाने के बाद राष्ट्रीय ध्वज को उतार कर रख दिया गया। बैंक के कर्मचारियों द्वारा सुबह झंडा फहराया गया और दोपहर करीब 12-30 से 1 के बीच राष्ट्रीय ध्वज को उतार कर बैंक कार्यालय को बंद कर दिया गया। पूर्व में भी राष्ट्रीय पर्वों पर बैंक कर्मचारियों की मनमानी सामने आती रही है। मध्य प्रदेश सेंट्रल ग्रामीण बैंक की पहले भी झंडा वंदन को लेकर शिकायत हो चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में शिकायत के बाद एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने कारण बताओ नोटिस जारी कर बैंक से स्पष्टीकरण मांगा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो