scriptउत्कृष्ट स्कूल मैदान में बनाए उपार्जन केन्द्र पर नहीं की छांव व पेयजल की व्यवस्था | No provision of shade and drinking water at the procurement center | Patrika News

उत्कृष्ट स्कूल मैदान में बनाए उपार्जन केन्द्र पर नहीं की छांव व पेयजल की व्यवस्था

locationहरदाPublished: May 16, 2020 08:59:41 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

ट्रालियों एवं पेड़ के नीचे बैठकर किसान कर रहे अपनी बारी का इंतजार

उत्कृष्ट स्कूल मैदान में बनाए उपार्जन केन्द्र पर नहीं की छांव व पेयजल की व्यवस्था

उत्कृष्ट स्कूल मैदान में बनाए उपार्जन केन्द्र पर नहीं की छांव व पेयजल की व्यवस्था

खिरकिया. नगर के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में समितियों द्वारा मोरगढ़ी, चारूवा एवं चौकड़ी के किसानों से समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी की जा रही है। लेकिन यहां पर किसानों को धूप से बचने और पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में किसानों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपनी ट्रालियों एवं एकमात्र पेड़ के नीचे बैठकर चिलचिलाती धूप से बचने का प्रयास कर रहे हंै। भारतीय खाद्य निगम द्वारा समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर चना की खरीदी की जा रही है। लेकिन उत्कृष्ट स्कूल ग्राउंड पर अव्यवस्थाएं बनी है। यहां पर पानी की टंकी या टैंकर की व्यवस्था नहीं की गई है। किसान दिनेश पटेल मुहालकला ने बताया कि खरीद केन्द्र पर छाया की कोई सुविधा नहीं है। किसानों को भीषण गर्मी और धूप में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। छांव के लिए पर्याप्त टेंट की सुविधाएं होनी चाहिए। किसान हीरालाल कोरकू ने बताया कि खरीदी केन्द्र स्थल पर ठंडे पानी के प्रबंध नहीं है। भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। मामले को लेकर पत्रिका प्रतिनिधि द्वारा एसडीएम को अवगत कराने के बाद टेेंट व पानी की व्यवस्थाएं कराई।

ट्रेंडिंग वीडियो