हरदा

सिर छुपाने के लिए पेड़ का सहारा, प्यास बुझाने के लिए खरीदी बीस रुपए की पानी बोतल

पीने के लिए पानी नहीं, गर्मी की तेज धूप से बचने के लिए शेड नहीं, शौचालयों में पसरी गंदगी

हरदाFeb 06, 2019 / 10:55 pm

sanjeev dubey

Not getting water at railway station

खिरकिया. सस्ती एवं सुलभ ट्रेन यात्रा के लिए रोज संैकड़ो यात्री रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं पर यहां उन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए भी भटकना पड़ रहा है। पेयजल, शौचालय और शेड जैसी सुविधाओं से यहां आनेवाले यात्री जूझ रहे हैं। तीन तहसीलों के यात्री यहां से सफर करते हैं। खिरकिया, सिराली एवं किल्लौद तहसील के यात्री बसों से रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं पर यहां आकर वे और परेशान हो रहे हैं। पत्रिका ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो रेलवे प्रशासन की कलई खुल गई। हाल ये है कि यहां न तो यात्रियों को पीने का पानी मिल रहा है और न ही तेज धूप से बचने के लिए पर्याप्त शेड हैं। अन्य कमियां भी साफ नजर आईं।
 

दृश्य एक-
दोपहर के करीब १ बजे हैं। सूरज की तपन बढ़ती जा रही है। ऐसे में राहत पाने के लिए यात्री पेड़ों के नीचे खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। रेल्वे स्टेशन के दोनो प्लेटफार्म पर यही स्थिति है। सिर छुपाने के लिए प्लेटफार्म पर पूरी लंबाई में शेड नहीं हैं। यात्रियों को स्टेशन पर यहां-वहां सिर छिपाना पड़ रहा है। कई ट्रेनें घंटो लेट हैं जिसके कारण यात्रियों की परेशानी काफी बढ गई है। शेड की कमी के कारण कुछ यात्री फुट ओवर ब्रिज पर व उसके नीचे बैठने पर भी मजबूर हो रहे हंै।
दृश्य दो
छीपाबड़ का किशोर खंडवा जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा है। गर्मी के कारण गला सूखा तो प्लेटफार्म पर लगे नल से पानी पीने के लिए पहुंचा। लेकिन यह क्या- नल में से तो पानी ही नहीं आ रहा। कई बार नाब दबाने के बाद कुछ बूंद पानी टपका। पेयजल व्यवस्था के लिए दोनों प्लेटफार्म पर कई जलस्टेंड लगाए गए हैं, लेकिन एक भी स्टेंड से यात्रियों को पानी नहीं मिल रहा है। पानी के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 में एकमात्र बड़ी पानी की टंकी रखी हुई है। नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण यात्री इसका पानी पीने से कतरा रहे हैं। वहीं एक छोटा वाटर कूलर भी कार्यालय के बाजू से लगाया गया है। इसके अलावा स्टेशन पर और कहीं भी पेयजल व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यात्रियों को महंगे मोल का बोतल का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।
दृश्य तीन
हरदा, टिमरनी की ओर जा रहीं कुछ महिलाएं प्लेटफार्म पर बने शौचालय में गई लेकिन तुरंत ही निकल भी आई। उन्होंने बताया कि शौचालय में इतनी गंदगी पसरी है वहां खड़ा होना भी मुश्किल है। नियमित रेल यात्री किशन चौहान ने बताया कि शौचालयों में हमेशा ऐसे ही गंदगी पसरी रहती है। इससे सबसे ज्यादा महिलाओं को परेशानी होती है।
वर्षो से नहीं मिला स्टापेज
खिरकिया रेलवे स्टेशन पर कई टे्रनों के स्टापेज दिए जाने के लिए वर्षो से मांग की जा रही है, लेकिन कोई भी नियमित टे्रन का स्टापेज नहीं मिला है। पिछले10 वर्षो से कोई भी नियमित टे्रन का स्टापेज नहीं मिला है। वर्षो पूर्व नागपुर-भुसावल टे्रन का स्टापेज दिया गया था, लेकिन यह भी साप्ताहिक ट्रेन है। यहां ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 19045-19048, हैदराबाद जयपुर 12719-12720 एवं 17019-17020 एवं झेलम एक्सप्रेस 11077-11078 के स्टापेज की मांग की जा रही है। हाल ही में एक प्रतिनिधि मंडल ने रेलमंत्री से मुलाकात कर टे्रनों के स्टापेज के साथ अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.