एनएसयूआई ने आंखों पर काली पटटी बांधी,पीआईयू के सामने की नारेबाजी
हरदाPublished: Aug 14, 2023 02:32:17 pm
हरदा.मप्र में विभिन्न निर्माण कार्यों के एवज में ठेकेदारों से की जाने वाली 50 प्रतिशत कमीशन की कथित मांग के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सोमवार को आंखों पर काली पटटी बांधी। पीडब्ल्यूडी कैंपस में बने पीआईयू ऑफिस के सामने सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी कार्यकर्ता हाथों में 50 प्रतिशत कमीशन के पोस्टर थामे हुए थे। जिस पर सीएम शिवराजसिंह चौहान का फोटो लगा था।


NSUI blindfolded, sloganeering in front of PIU
-सोमवार को एनएसयूआई के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष योगेश चौहान के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ता पीआईयू दफ्तर पहुंचे। सभी अपने अपने हाथों में पोस्टर थामें हुए थे। जिसमें फोन पे के जरिए 50 प्रतिशत कमीशन की राशि खाते में जमा करने का संदेश छपा था।यहां सभी कार्यकर्ता प्रदेश की भाजपा सरकार पर निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आंखों पर काली पटटी बांधकर नारेबाजी करने लगे। जिलाध्यक्ष चौहान ने कहा कि सरकार गांधारी की तरह आंखों पर काली पटटी बांधे हुए है। जिससे उसे नासूर होता भ्रष्टचार नहीं दिखाई दे रहा है। सड़कों के निर्माण में इसी कारण गुणवत्ता गायब हो गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जनता के बीच अपना चेहरा बेनकाब होता देख कांग्रेसियों पर झूठे केस दर्ज कराए जा रहे हैं। जिससे उनकी आवाज को दबाया जा सके। प्रदर्शन में कृष्णा विश्नोई,अजयसिंह राजपूत,रितेश मालवीय,अंचल विश्नोई,आयुष दुबे,योगेश अटले सहित अनेक युवा मौजूद रहे।