हरदा

जेल में दोगुना से ज्यादा हुई बंदियों की संख्या,बंदियों से सप्ताह में दो बार बात कर सकते परिजन

छह महिला सहित 217 कैदी थे

हरदाJul 13, 2020 / 03:19 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

जेल में दोगुना से ज्यादा हुई बंदियों की संख्या,बंदियों से सप्ताह में दो बार बात कर सकते परिजन

हरदा. जिला जेल में कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां क्षमता से दोगुना से भी ज्यादा बंदी हो चुके। इसके चलते जेल प्रशासन ने दो दिन में 49 बंदियों को होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा व बैतूल जिले की मुलताई उप जेल में ट्रांसफर किया। जिला जेल के उप अधीक्षक एमएस रावत ने बताया की जिला जेल की क्षमता 90 कैदियों की है। फिलहाल यहां छह महिला सहित 217 कैदी थे।

पांच मिनट बात कर सकते है
जेल मुख्यालय के आदेश अनुसार प्रदेश की जेलों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए ओवरक्राउडिंग कम करने की दृष्टि से जिला जेल हरदा से 11 जुलाई को 24 बंदी उप जेल सिवनी मालवा एवं 12 जुलाई को 25 बंदी उप जेल मुलताई स्थानांतरित किए गए हैं। बंदियों के परिजन उप जेल सिवनी मालवा के इनकमिंग टेलीफोन क्रमांक 9424003515 एवं उप जेल मुलताई के इनकमिंग टेलीफोन क्रमांक 07147-224155 पर जेल में परिरुध्द बंदियों से सप्ताह में दो बार पांच-पांच मिनट बात कर सकते है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.