हरदा

संक्रमण काल में स्थगित रखा जाए हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान

– शिक्षक संगठनों ने प्रशासन और शिक्षा विभाग से मांग की

हरदाJul 13, 2020 / 09:06 pm

gurudatt rajvaidya

हरदा। अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल को ज्ञापन देते शिक्षक।

हरदा। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढऩे से शिक्षकों ने खुद की सुरक्षा के लिए कुछ समय हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान को स्थगित करने की मांग की है। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय अभियान मप्र (एनएमओपीएस) एवं अध्यापक कांग्रेस मप्र जिला इकाई के द्वारा सोमवार को इस आशय की मांग उठाते हुए सोमवार को अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल व सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरएस तिवारी को ज्ञापन सौंपा।
इसमें कहा गया है कि जिले में महामारी का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। सिराली में पदस्थ शिक्षक के संक्रमित पाए जाने के बाद से अन्य शिक्षकों में भय व्याप्त है। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर जिले में हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत शिक्षकों को बच्चों के घर-घर जाकर उनको शैक्षणिक मार्गदर्शन देना है। उनके गृहकार्य एवं वर्कबुक आदि को जांचना भी है। ऐसी परिस्तिथि में शिक्षक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हंै। जिले में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए फिलहाल इस कार्यक्रम को स्थगित करना चाहिए। शिक्षकों का कहना है कि इस दौरान एंड्रायड मोबाइल के माध्यम से अध्यापन जारी रखा जाए। जिले में संक्रमण की रोकथाम प्रभावी रूप से होने के बाद अभियान को फिर से शुरू किया जाए। इस दौरान संगठनों की ओर से मांग की गई कि जिन शिक्षकों का सेवाकाल 12 वर्ष पूर्ण हो गया है उनको नियमानुसार क्रमोन्नत वेतनमान दिया जाए। यह मामला एक वर्ष से लंबित है। कई शिक्षकों का ट्रेजरी कोड अभी तक जारी नहीं होने से उन्हें 2 माह से वेतन नहीं मिला है। उन्हें वेतन दिया जाए। इस दौरान रामकृष्ण गोस्वामी, गजानंद मालवीय, मुकेश शर्मा, विवेक शर्मा, संतोष रंगीले आदि उपस्थित थे।

Home / Harda / संक्रमण काल में स्थगित रखा जाए हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.