script्पंचक्रोशी यात्रियों के जत्था में पीछा रह गया था श्रद्धालु, यात्रा में पहुंचने से पहले आ गई मौत | Panchakroshi pilgrims were chased in the group, the devotee died | Patrika News

्पंचक्रोशी यात्रियों के जत्था में पीछा रह गया था श्रद्धालु, यात्रा में पहुंचने से पहले आ गई मौत

locationहरदाPublished: Feb 19, 2020 08:09:09 pm

Submitted by:

Rahul Saran

-नेमावर घाट से प्रारंभ हुई यात्रा-यात्रा में शामिल हो रहे हैं 15 हजार श्रद्धालु

death case

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

हंडिया। मां नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा के यात्रियों का मंगलवार शाम से आने का क्रम शुरू हो गया था जो देर रात तक चलता रहा। मंगलवार की रात से ही यात्रियों ने नेमावर व हंडिया की धर्म शालाओं व मंदिरों में डेरा डाल रखा था। इन हजारों श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार सुबह आगे रवाना हुआ। ग्राम पचोला से मंगलवार शाम करीबन 1 दर्जन श्रद्धालुओं का जत्था नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा में शामिल होने निकला। इस दौरान तेजराम पिता छोटिया हरिजन उम्र 55 वर्ष अपने साथियों से पीछे रह गया था। ग्राम चौकी में तेजराम को दिल का दौरा पड़़ा जिससे वह बेसुध हो गया। ग्रामीणों द्वारा संजीवनी 108 एवं डायल हंड्रेड पर सूचना दी गई। 108 एंबुलेंस ने तेजराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को नेमावर घाट पर भगवान सिध्देश्वर व हंडिया घाट पर भगवान रिध्देश्वर व झंडा पूजन कर पांच दिवसीय यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा में करीबन 15 हजार श्रध्दालु यात्रा कर रहे हैं। पंचक्रोशी यात्री हंडिया नेमावर के मुख्य सूत्रधार सुरेश चौबे ने बताया कि हंडिया से शुरू होने वाली यात्रा में प्रतिवर्ष श्रध्दालुओं की संख्या बढ़ रही है। यह यात्रा 20 फरवरी को नौका से हरदा जिले के जलोदा पहुंचेगी । हंडिया थाना प्रभारी एसएस बघेल ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग का काम शुरू कर दिया गया है जो जलौदा से उंचान तक चलती रहेगी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो