हरदाPublished: Jul 11, 2023 08:29:08 pm
Mahesh bhawre
बिना चुनाव और 100 फीसदी महिलाओं वाली पंचायतें पुरुस्कृत
जिले की 36 ग्राम पंचायतों को मिली 2.75 करोड़ रुपए की राशि
हरदा.जिले की 36 ग्राम पंचायतों को सरकार ने पुरस्कृत करते हुए इनके विकास के लिए 2.75 कराेड़ रुपए की राशि इनाम के रुप में दी है। ये वे ग्राम पंचायत हैं जहां पंचों और सरपंचों को चुनने के लिए ग्रामीणों ने मतदान के बजाय सर्व सम्मति को अहमियत दी। पंचायतराज संचालनालय ने उन पंचायतों को भी पुरस्कृत किया है,जहां 100 महिलाओं के हाथ में पूरी पंचायत की बागडोर है।