scriptPrepare for 8 hours daily by making a group and schedule of positive t | पॉजीटिव सोच वाले दोस्तों का ग्रुप और शेडयूल बनाकर रोज 8 घंटे करें तैयारी | Patrika News

पॉजीटिव सोच वाले दोस्तों का ग्रुप और शेडयूल बनाकर रोज 8 घंटे करें तैयारी

locationहरदाPublished: Jul 14, 2023 09:33:43 pm

Submitted by:

Mahesh bhawre

 


हरदा.सिविल सर्विसेस के लिए देश की सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित माने जाने वाली यूपीएससी की परीक्षा में कामयाब होने के लिए छोटे छोटे जरुरी टिप्स साझा करने के लिए जिपं सीईओ आइएएस रोहित सिसोनिया शुक्रवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी छात्राओं को गाइडेंस देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्राओं के सवालों के भी जवाब दिए। इसके अलावा समय समय पर उनके बीच आकर गाइडेंस देने आते रहेंगे।

Patrika Logo
पत्रिका लोगो

---जिपं सीईओ रोहित सिसोनिया ने छात्राओं को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के टिप्स बताए। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए यह बताया कि वे किस तरह से इस परीक्षा में तैयारी कर सफल हुए। सीईओ ने कहा कि सबसे पहले हमें अपने दोस्त इस तरह के बनाना है,जो पॉजीटिव सोच के हों और पढ़ाई पर ध्यान दे रहें हैं। अपने लक्ष्य को हमेशा दिलो दिमाग में हर पल रखते हों। ऐसे दोस्तों के साथ मिलकर ग्रुप में 6 से 8 घंटे तैयारी करें। रोज के लिए समय प्रबंधन कर शेडयूल बनाएं। जिसमें पूरे कार्यक्रम तय हों। इस दौरान ग्रुप डिस्कशन करें।एक दूसरे से पूछ कर, पढ़ाई में आ रही कमियों को दूर करें। सिसोनिया ने यूपीएससी के तीन चरणों की तैयारी के बारे में विस्तार से बालिकाओं को समझाया। सीईओ ने कहा कि न्यूज पेपर की मदद से करेंट अफेयर्स के प्रश्न के नोट्स तैयार करें। सिसोनिया ने विश्वास दिलाया कि वे छात्राओं के बीच समय-समय पर क्लास में मार्गदर्शन देने के लिए आते रहेंगे। इन क्लासेस में अध्ययन संबंधी विभिन्न जरुरतों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.