छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी प्रभारी प्राचार्य गिरफ्तार
हरदाPublished: Jan 10, 2023 09:09:34 pm
छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी प्रभारी प्राचार्य गिरफ्तार
हरदा। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा की शिकायत पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया,जिसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।


पत्रिका लोगो
--पुलिस सूत्रों ने बताया कि छीपाबड़ थाना क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य
शब्बीर खान ने हाईस्कूल की छात्रा से छेड़खानी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 7 एवं 8 के तहत मामला दर्ज किया।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीते साल 31 दिसंबर को परीक्षा से पहले लग रही एक्स्ट्रा क्लास के लिए वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल गई थी। इस दौरान करीब 12 बजे जब वह अपनी फटी किताब चिपकाने के लिए फेविकोल लेने ऊपर के कमरे में गई थी। तभी गणित पढ़ाने वाले शिक्षक शब्बीर खान ने पीछे से आकर उसकी कमर पकड़ ली। जिससे वह बुरी तरह डर गई। इस कारण् यह किसी को नहीं बताया। बाद में हिम्मत कर परीक्षा के बाद 2 जनवरी को अपनी सहेलियों घटना की जानकारी दी।