कांगेस नेता के बेटे की शादी में गोली चलने से हुई मौत की जांच शुरू
हरदाPublished: Feb 23, 2023 09:25:13 pm
कांगेस नेता के बेटे की शादी में गोली चलने से हुई मौत की जांच शुरू किसकी थी बंदूक,किसने चलाई इसकी पुलिस कर रही जांच खास बात:आत्मरक्षा के लिए जारी होते हैं शस्त्र लाइसेंस हरदा। बुधवार की रात को सिराली में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में लोडेड बंदूक चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस दो बिंदूओं पर जांच कर रही है। इस मामले में अभी मृतक के परिजनों क बयान होना बाकी है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने सिविल लाइन थाने में सभी मै


Probe begins in Congress leader's son's shooting death at wedding
--बुधवार की शाम को सिराली में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नागू पटेल के बेटे की शादी का प्रोसेशन निकल रहा था। इस दौरान किसी व्यक्ति की लोडेड बंदूक से गोली चली,जो शादी में शामिल होने आए पहटकलां निवासी रामनिवास कलम को पैर में जा लगी। इस घटना से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने बताया कि रामनिवास को गंभीर रुप से घायल अवस्था में फौरन परिजन और शादी में शामिल अन्य लोग सिराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। जिला अस्पताल में आने के बाद जब डॉक्टरों ने उसे तो उसे मृत घोषित कर दिया। मामला रात का होने के कारण मृतक का पीएम गुरूवार को सुबह हुआ।