scriptरेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर,1 दिसंबर से शुरू होगी पंजाब मेल और झेलम एक्सप्रेस | Punjab Mail and Jhelum Express will start from December 1 | Patrika News

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर,1 दिसंबर से शुरू होगी पंजाब मेल और झेलम एक्सप्रेस

locationहरदाPublished: Nov 23, 2020 08:45:13 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

अगली सूचना तक प्रतिदिन दोनों गाडिय़ों का संचालन विशेष ट्रेन के रूप में होगा

Punjab Mail

Punjab Mail

हरदा। रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद हुई पंजाब मेल व झेलम एक्सप्रेस 1 दिसंबर से दोबारा शुरू होंगी। रेलवे इन दोनों गाडिय़ों का संचालन विशेष टे्रन के रूप में करेगा। अधिकारिक जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 01077 पुणे-जम्मू तवी स्पेशल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से शाम 5.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.31 बजे हरदा, सुबह 8.50 बजे भोपाल तथा तीसरे दिन सुबह 10.00 बजे जम्मूतवी स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01078 जम्मू तवी-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस ३ दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन जम्मू तवी स्टेशन से रात 11.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 3.55 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 1 पैंट्री कार, 2 एसएलआर/डी सहित 24 डिब्बे रहेंगे। वहीं ट्रेन नंबर 02137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-फिरोजपुर स्पेशल एक्सप्रेस भी 1 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन मुंबई स्टेशन से रात 7.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6.16 बजे हरदा, सुबह 9.45 बजे भोपाल तथा तीसरे दिन 05.10 बजे फिरोजपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02138 फिरोजपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) स्पेशल एक्सप्रेस ३ दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन फिरोजपुर स्टेशन से रात 9.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4.45 बजे भोपाल, रात 7.43 बजे हरदा तथा तीसरे दिन सुबह 7.35 बजे मुंबई स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 पैंट्री कार, 2 एसएलआर/डी सहित 22 डिब्बे रहेंगे।
खिरकिया क्षेत्र को भी मिलेगा लाभ
खिरकिया. 23 मार्च से बंद पंजाब मेल का आवागमन पुन: शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को भी यात्रा में राहत मिलेगी। अप रूट की यह ट्रेन प्रतिदिन रात 8.10 बजे, वहीं डाउन रूट की ट्रेन सुबह 5.52 पर खिरकिया स्टेशन पर आएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार आगामी एक-दो दिन में इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा। इससे पूर्व रेलवे स्टेशन पर चार जोड़ी नियमित टे्रनों का संचालन हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो