scriptRahatgaon will become the fourth city council of the district and the | जिले की चौथी और टिमरनी विधानसभा की तीसरी नगर परिषद बनेगी रहटगांव | Patrika News

जिले की चौथी और टिमरनी विधानसभा की तीसरी नगर परिषद बनेगी रहटगांव

locationहरदाPublished: Sep 10, 2023 05:30:50 pm

Submitted by:

Mahesh bhawre


हरदा. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार ने टिमरनी विधानसभा के रहटगांव को नगर परिषद का दर्जा दे दिया है। यह जिले की चौथी और टिमरनी विधानसभा की तीसरी नगर परिषद होगी। राजपत्र में 8 सितंबर को अधिसूचना का प्रकाशन हुआ। 8 दिन में दावे आपत्ति बुलाए हैं। इधर हरदा विधानसभा की हंडिया को नगर परिषद का दर्जा देने का प्रस्ताव पौने तीन साल से सरकार के पास लंबित है। नई नप का हिस्सा बने पंचायत के लोगों को अब तेजी से उनके क्षेत्र का विकास होने की उम्मीद है।

  जिले की चौथी और टिमरनी विधानसभा की तीसरी नगर परिषद बनेगी रहटगांव
Rahatgaon will become the fourth city council of the district and the third of Timarni assembly.
दो विधानसभा वाले हरदा जिले में अब एक नगर पालिका है। टिमरनी, खिरकिया, सिराली में पहले से नगर परिषद हैं। रहटगांव नई नगर परिषद बनने के बाद इनकी संख्या 4 हो गई है। हरदा नपा अंग्रेजों के जमाने में 17 मई 1867 में बनी है। खिरकिया, टिमरनी जिला गठन से पहले से नगर परिषद है। सिराली जिला गठन के बाद परिषद बनी, जिसमें बीते साल पहली बार परिषद गठन के लिए चुनाव हुए हैं। खास बात यह है कि अभी तक तीनों ही नगर परिषदों में 15-15 वार्ड हैं। हरदा नपा में 35 वार्ड हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.