जानकारी के अनुसार इस बार पैसेंजर ट्रेन में 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 3 स्लीपर श्रेणी, 5 कुर्सीयान, 2 एसएलआरडी सहित कुल 12 कोच रहेंगे। पहला रैक 1 अप्रेल को ट्रेन नंबर 11127 भुसावल से कटनी के लिए रवाना होगा। जो भुसावल को सुबह 11 बजे निकलेगा और हरदा रेलवे स्टेशन पर शाम 5 बजे आएगा। जबकि यह ट्रेन पूर्व में दोपहर 3 बजे हरदा स्टेशन पर आती थी, लेकिन अब इसके समय में बदलाव किया। पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से खिरकिया, इटारसी, पिपरिया, खंडवा, हरदा के बीच के छोटे स्टेशनों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। नए सिरे से शुरू हो रही ट्रेन में यात्रियों को एससी और स्लीपर कोच में रिजर्वेशन कराना होगा।
यही ट्रेन 2 अप्रेल को अप में कटनी से भुसावल के लिए निकलेगी। स्टेशन प्रबंधक एचजे पाल का कहना है कि 1 अप्रेल से भुसावल-कटनी पैसेंजर शुरू हो रही है। इस बार ट्रेन में एसी, स्लीपर कोच भी रखे गए हैं।
हरदा. रेलवे डबल फाटक के नर्मदापुरम रोड पर सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को जल्द हटाया जाएगा। रविवार को अधिकारी एवं पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार रेलवे गेट बंद रहने के दौरान फाटक के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग जाता है। इस समस्या को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार धर्मेद्र चौकसे, टीआई प्रवीण चढ़ोकर, नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव एवं पुलिस बल ने जाकर हाइवे का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रेलवे डबल फाटक से कुछ दूरी पर सड़क किनारे लोगों ने अतिक्रमण कर रखा, जिससे आवागमन में परेशानियां हो रही हैं। टीआई चढ़ोकर ने सड़क के बीच में लोहे के स्टॉपर रखवाए गए। इससे वाहनों की आवागमन व्यवस्था रहे। अधिकारियों ने आसपास के दुकानदारों को भी सड़क किनारे से सामान हटाने के लिए निर्देश दिए।