scriptRapid action taken against those who steal from police houses | MP पुलिस ने अपने घरों में चोरी करने वाले चोरों को मात्र 4 दिनों में ढ़ूंढ़ निकाला | Patrika News

MP पुलिस ने अपने घरों में चोरी करने वाले चोरों को मात्र 4 दिनों में ढ़ूंढ़ निकाला

locationहरदाPublished: Jan 31, 2023 04:58:43 pm

- पुलिस के घरों में चोरी करने वालों पर हुई तीव्र कार्रवाई
- इस चोरी से उठे थे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

mp_police.png

हरदा। मध्यप्रदेश में होने वाली चोरियों के मामले में जहां एक ओर पुलिस महीनों तक चोरों के बारे में कोई सुराग तक नहीं लगा पाती और तो और कई बार तो इन चोरियों से जुड़े मामलों पर कभी खुलासा ही नहीं हो पाता। वहीं पुलिस के घरों में होने वाली चोरी पर पुलिस तुरंत सक्रिय होकर चोरों को पकड़ लिया जाता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.