scriptपिता का पिंडदान करने जा रहा परिवार, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा हादसा | road accident 15 death in harda and latest news | Patrika News

पिता का पिंडदान करने जा रहा परिवार, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा हादसा

locationहरदाPublished: Mar 12, 2018 08:29:07 pm

Submitted by:

sandeep nayak

बैतूल के रायजामुन गांव से नेमावर जाने के दौरान टेमागांव के पास वाहन पलटा, 15 लोग घायल

road accident 15 death in harda and latest news

road accident 15 death in harda and latest news

हरदा/टिमरनी। इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्गपर सोमवार सुबह टेमागांव के पास एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलटगया, जिसमें करीब १5 लोग घायल हो गए। इनमें से चार लोगों को गंभीर चोंटे आईं, जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया। इसके अलावा सोडलपुर-सिरकंबा के बीच में कंटेनर ने बैलगाड़ी को टक्कर मारी, इसमें एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई। बैतूल जिले की चिचोली तहसील के गांव रायजामुन निवासी शिवप्रसाद पिता विरजा कोरकू ने बताया कि गत 6 मार्चको उसके पिता विरजा का निधन हो गया था। परिवार के करीब १५ सदस्य पिता का पिंडदान करने के लिए वाहन क्रमांक एमपी-४७ बीसी-०१९८ से नेमावर के नर्मदा तट पर जा रहे थे। ड्राइवर मांगीलाल तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिसे गाड़ी धीमी चलाने के लिए कहा गया था। टेमागांव के गंजाल नदी के पास वाहन अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराकर सड़क किनारे पलट गया। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहन रोककर वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही 108 के ईएमटी डॉ. विद्यासागर, पायलट नितिन वर्मा वहीं मौके पर पहुंचे। रहटगांव थाना प्रभारी वीपी सिंह, टेमागांव चौकी से भगवानदास, सरजू ने घायलों को टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

हादसे में ये घायल हुए
टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ज्ञानवतीबाई (40 वर्ष), आलोक (19), सुखराम (34), अलकेश (16 ), सुगरतीबाई (28 ), कुंदन (25 वर्ष), आरती (1 वर्ष), पूजा (1 वर्ष) को इलाज कर छुट्टी दी गई। जबकि नानीबाई पति सुखराम (40 वर्ष), भग्गोबाई पति विरजा कोरकू (50 वर्ष), सुरजन पिता बारी कोरकू (55 वर्ष), सज्जू पिता भूरा (६० वर्ष) को सिर, हाथ-पैरों में गंभीर चोंटे आने पर उन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया।

बैलगाड़ी को कंटेनर ने मारी टक्कर, महिला गंभीर घायल
सोडलपुर-सिरकंबा गांव के बीच सोमवार सुबह एक कंटेनर ने बैलगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें सवार महिला सहित बैल गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार संध्याबाई पति सुरेश प्रजापत (40 वर्ष) निवासी मंझली सुबह बैलगाड़ी में मटके रखकर बेचने के लिए सिरकंबा गांव जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए कंटेनर ने बैलगाड़ी को टक्कर मारी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बैलगाड़ी टूट गई और मटके भी फूट गए। ग्रामीणों की मदद से घायल को टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया।

अज्ञाज वाहर मारकर भागा
खिरकिया. खंडवा स्टेट हाईवे पर गांव पोखरनी के एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक राकेश पिता नर्मदाप्रसाद (30 वर्ष) निवासी छनेरा बाइक से जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर भाग निकला। सड़क पर पड़े युवक को देखकर राहगीरों ने 1०८ को सूचना देकर बुलाया, जिससे उसे टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉ.प्रणव मोदी ने प्राथमिक इलाज देकर उसे जिला अस्पताल रैफर किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो