scriptRoads were rejuvenated by NAPA, as soon as the rain started, they star | सड़कों का नपा ने कराया कायाकल्प,बारिश शुरु होते ही उखड़ने लगी | Patrika News

सड़कों का नपा ने कराया कायाकल्प,बारिश शुरु होते ही उखड़ने लगी

locationहरदाPublished: Jul 14, 2023 09:23:31 pm

Submitted by:

Mahesh bhawre

 

हरदा.शहर की खस्ताहाल सड़कों की को सुधारने के लिए नपा ने करोड़ों रुपए खर्च कर इनका कायाकल्प किया। सड़क निर्माण के दौरान ही ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने की लोगों ने शिकायतें की,लेकिन नपा ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। इसका नतीजा यह हो रहा है कि तेज बारिश के दस्तक देते ही सड़कों में कहीं कहीं गडढे पड़ने शुरु हो गए हैं तो कहीं पर यह अभी से उखड़ने लगी है। अभी बारिश का पूरा सीजन बाकी है। नपा ने डबल लेयर वाली सड़क की 5 और सिंगल लेयर की 3 साल की गारंटी का दावा किया था।

 सड़कों का नपा ने कराया कायाकल्प,बारिश शुरु होते ही उखड़ने लगी
Roads were rejuvenated by NAPA, as soon as the rain started, they started getting uprooted
स्थान-1
परशुराम चौक से एसबीआई के बीच सड़क का सुदृढ़ीकरण हुआ। सड़क बनने के बाद नपा ने विवेकानंद कांप्लेक्स में बनी टंकी से सरकारी अस्पताल को पानी देने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी। रिपेयरिंग के नाम पर मिटटी भरकर डामर डाल दिया। यह नेशनल हाइवे का हिस्सा है। यहां से दिनभर में हजारों छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। अब गैरेज से सब्जी मंडी में जाने वाले रास्ते पर गहरी नाली बन गई,जिसमें वाहन फंस रहे हैं। राहगीरों पर कीचड़ उछल रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.