रेलवे क्रासिंग की जगह बनेंगे आरओबी और अंडर क्रासिंग
हरदाPublished: Dec 29, 2022 08:57:16 pm
हरदा। यहां के मॉडल रेलवे स्टेशन की रंगत और इसका बुनियादी ढांचा बदलते समय के साथ सर्व सुविधायुक्त आधुनिक बनाने की कवायद शुुरु हो गई है। हरदा और खिरकिया में आरओबी बनेंगे। मसनगांव भिरंगी और उड़ा में अंडर पास बनना प्रस्तावित है। यहां के रेलवे स्टेशन का सालों पुराना मुख्य गेट पुराने माल गोदाम के पास करना भी नए प्लान में प्रस्तावित है।


ROB and under crossing will be replaced by railway crossing
-जिले में करीब 100 करोड़ रुपए से रेलवे में सुविधाएं बढ़ाने की कवायद रेलवे क्रासिंग की जगह बनेंगे आरओबी और अंडर क्रासिंग
हरदा रेलवे स्टेशन का प्रवेश गेट बदलना प्रस्तावित,खिरकिया में भी होगा कायाकल्प
हरदा। यहां के मॉडल रेलवे स्टेशन की रंगत और इसका बुनियादी ढांचा बदलते समय के साथ सर्व सुविधायुक्त आधुनिक बनाने की कवायद शुुरु हो गई है। हरदा और खिरकिया में आरओबी बनेंगे। मसनगांव भिरंगी और उड़ा में अंडर पास बनना प्रस्तावित है। यहां के रेलवे स्टेशन का सालों पुराना मुख्य गेट पुराने माल गोदाम के पास करना भी नए प्लान में प्रस्तावित है। रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली खाद कंपनियों के यहां आफिस भी बनेंगे। कृषि मंत्री कमल पटेल और विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर ने मैप व प्लान लेकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी से मुलाकात की है।