हरदाPublished: May 25, 2023 05:20:12 pm
दीपेश तिवारी
- प्राथमिक शाला में शिक्षिका मां ने 12वीं की बेटी को पढाया
12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में एक ऐसी बच्ची भी टॉप में रही। जिसने कोरोना काल में ही अपने पिता को खोया था, जिसके बाद दुख और परेशानी से जुझती इस बच्ची को उसकी मां जो प्राथमिक शाला की शिक्षक हैं ने पढाया। और फिर इस श्रुति नामक बच्ची ने कमाल करते हुए इसी साल 12 में अपना नाम मेरिट सूची में दर्ज करा दिया।