scriptगंगा दशमी पर नर्मदा घाटों पर पसरा सन्नाटा | Silence on Narmada ghats on Ganges Dashami | Patrika News

गंगा दशमी पर नर्मदा घाटों पर पसरा सन्नाटा

locationहरदाPublished: Jun 01, 2020 08:41:41 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

पुलिस ने श्रद्धालुओं को बीच रास्ते से लौटाया

गंगा दशमी पर नर्मदा घाटों पर पसरा सन्नाटा

गंगा दशमी पर नर्मदा घाटों पर पसरा सन्नाटा

हंडिया. गंगा दशमी पर हर वर्ष हजारों श्रद्धालु हंडिया एवं नेमावर नर्मदा घाटों पर स्नाान करने पहुंचते है। लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के वायरस से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह से ही नर्मदा घाटों पर पुलिस जवान तैनात श्रद्धालुओं का जाने पर रोक लगा दी गई। इससे नर्मदा घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस जवानों ने कई श्रद्धालुओं को रास्ते से ही वापस लौटा दिया। मान्यता है कि गंगा दशमी पर माता गंगा आपनी बड़ी बहन नर्मदा से मिलने आती हैं। इस अवसर पर नर्मदा में किए गए स्नान का फल गंगा के समान माना गया है। इसी कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा दशमी पर नर्मदा स्नान करने पहुंचते है।
———–
चोरी छिपे नर्मदा घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु
करताना. गंगा दशमी पर लछोरा, छीपानेर, त्रिवेणी संगम गोंदागांव गंगेश्वरी सहित अन्य नर्मदा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की। हालांकि करताना चौकी पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को नर्मदा घाटों पर रोकन की कार्रवाई की जाती रही। बावजूद इसके कई श्रद्धालु चोरी छिपे नर्मदा घाटों पर पहुंच गए। चौकी एएसआई अभिनाष ने बताया कि पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को रोका गया। लेकिन कई श्रद्धालु नहीं माने और वे नर्मदा घाटों पर पहुंच गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो