हरदा

बैंक शाखाओं में भीड़ लगाने से नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

ग्राहकों को धूप में खड़े होकर कराना पड़ रहा अपनी बारी का इंतजार

हरदाJul 10, 2020 / 08:45 pm

gurudatt rajvaidya

बैंक शाखाओं में भीड़ लगाने से नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

खिरकिया. इन दिनों बैंक शाखाओं एवं कियोस्क सेंटरों में ग्राहकों एवं किसानों की काफी भीड़ लग रही है। ऐसे में यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। न ही अधिकांश लोग मास्क लगाकर पहुंच रहे है। इससे कोराना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। जिस पर न तो बैंक प्रबंधन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। ग्राहकों द्वारा होने वाली परेशानी से अवगत कराने पर बैंक प्रबंधन द्वारा ही अभ्रद व्यवहार किया जाने लगता है। चौकड़ी निवासी रामदास विश्वकर्मा ने एसडीएम को की लिखित शिकायत में बताया कि उनकी मां का खाता नगर की एक बैंक शाखा में है। बैंक द्वारा किसान के्रडिट कार्ड कार्य के लिए दोपहर १२ से २ बजे तक समय निर्धारित किया गया है। लेकिन बैंक में भीड़ लगने से ५ दिन बाद भी उनका मां का केवायसी का काम नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में प्रतिदिन धूप में खड़े रहने से वृद्ध खाताधारक महिलाएं बीमार हो रही हैं। बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है। इसकी शिकायत करने पर बैंक प्रबंधन द्वारा कहा जाता है कि भीड़ होने के कारण हम कुछ नहीं कर सकते। धूप से बचने के लिए टेंट लगाने के लिए अलग से कोई फंड नहीं है। रामदास ने एसडीएम से उचित कार्रवाई बैंक शाखा में ग्राहकों को धूप से बचने के लिए टेंट लगवाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की मांग की है।

Home / Harda / बैंक शाखाओं में भीड़ लगाने से नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.