हरदाPublished: Oct 09, 2022 03:43:31 pm
Subodh Tripathi
एक किसान ने हेलोजन व कूलरों का सहारा लिया है। इससे जहां उपज के ठीक भाव मिलने की उम्मीद है वहीं बिजली बिल व मजदूरी में प्रति क्विंटल 100 रुपए तक लागत बढ़ना तय है।
हरदा. इस साल सोयाबीन, उड़द, मूंग की फसल कटाई के दौरान हुई लगातार बारिश के कारण गीली हो गई है। खेतों में भी ज्यादा नमी होने के कारण फसल सूखने में ज्यादा समय लग रहा है। इससे नुकसान की आशंका हो रही है। नुकसान से बचने के लिए फसल सुखाने एक किसान ने हेलोजन व कूलरों का सहारा लिया है। इससे जहां उपज के ठीक भाव मिलने की उम्मीद है वहीं बिजली बिल व मजदूरी में प्रति क्विंटल 100 रुपए तक लागत बढ़ना तय है। वर्तमान में मंडी में अच्छी सोयाबीन की तुलना में ऐसी उपज के भाव 800 से 1200 रुपए प्रति क्विंटल कम मिल रहे हैं।