scriptस्पेशल बिल्डिंग- मिट्टी से बनाई जा रही है ये बिल्डिंग | Special Building of mp | Patrika News

स्पेशल बिल्डिंग- मिट्टी से बनाई जा रही है ये बिल्डिंग

locationहरदाPublished: Mar 12, 2019 10:37:37 am

मिटटी से बनाई जा रही है ये बिल्डिंग

hoshangabad, hospital complex, sdm office, commisioner office, rasuliya  gate

hoshangabad, hospital complex, sdm office, commisioner office, rasuliya gate

मसनगांव – करीबी ग्राम पलासनेर में बनाए जा रहे सामुदायिक भवन निर्माण में गफलत सामने आई है। भवन के बेस बनाने के लिए मिट्टी की भर्ती की जा रही है। काम में गड़बड़ी से नाराज और असंतुष्ट ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण शुरू करने के बाद खुदाई के दौरान जमीन से जो मिट्टी निकली थी उसी का उपयोग पंचायत द्वारा भवन के नीचे भर्ती के रूप में किया जा रहा है। आने वाले समय में यह मिट्टी बैठ जाएगी जिससे फर्श कमजोर होगा। वहीं ईंट के टुकड़े होने से पानी रिसने के कारण फर्श पर सीलन भी आ सकती है। 17 लाख रुपए की लागत से इस भवन का निर्माण ग्राम पंचायत के बाजू में किया जा रहा है। पंचायत द्वारा इसके लिए बेस बनाकर दीवार उठाने की तैयारी की जा रही है। इसमें मिट्टी की भर्ती होने से ग्राम के शहीद खान, संजय, सुरेश, सुनिल यादव आदि लोगों ने आपत्ति उठाई। पंचायत से मिट्टी की जगह टोली पत्थर तथा मुरम से भर्ती किए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा पैसा बचाने के चक्कर में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इससे कुछ दिनों में यह भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच सकता है। इसके लिए जमीन के साथ बेस मजबूत किया जाना चाहिए। वहीं पंचायत की सरपंच योगिता पटेल तथा सचिव मनीष व्यास ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ली जा रही आपत्ति को दूर कर सभी के सहयोग से इंजीनियर की देखरेख में भवन का निर्माण किया जायेगा। भवन निर्माण में जो मिट्टी भर्ती के लिए डाली गई है उसे निकाल कर मुरम तथा टोली पत्थर से भर्ती की जाएगी। इसके ऊपर गिट्टी का बेस बनाया जाएगा। इसके पश्चात सीमेंट का मसाला डालकर दीवारें खड़ी की जाएंगी जिससे भवन की मजबूती बनी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो