scriptSpecial train became normal, general ticket still not started | स्पेशल ट्रेन हुई नार्मल, जनरल टिकट अब भी शुरू नहीं | Patrika News

स्पेशल ट्रेन हुई नार्मल, जनरल टिकट अब भी शुरू नहीं

locationहरदाPublished: Nov 24, 2021 03:49:46 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

एक काउंटर से रेलवे टिकटों का वितरण होने से रोज परेशान हो रहे यात्री

railway.png

हरदा. कोरोना बढऩे के बाद रेलवे ने ट्रेनों को बंद कर दिया था। बाद में हालात सामान्य होने पर ट्रेनों को स्पेशल रूप में चलाया जा रहा था। पिछले दिनों रेलवे ने सभी ट्रेनों को स्पेशल नाम से हटाकर पूर्व की तरह नार्मल कर दिया है। मगर इसका फायदा यात्रियों को नहीं मिल रहा है। उन्हें आज भी रिजर्वेशन कराकर ही यात्रा करना पड़ रही है। इसमें उन्हें टिकट के लिए अधिक पैसे देने के साथ ही घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है। इसके अलावा अप-डाउनरों एवं विद्यार्थियों को भी एमएसटी की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.