13 साल से 26 सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूलों में खेल शिक्षक
हरदाPublished: Jan 17, 2023 08:56:28 pm
हरदा। पढ़ाई लिखाई के साथ विदयार्थी जीवन में फिजिकल फिटनेस और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने का सरकार खूब ढिंढोरा पीट रही है। खेल के जिला,संभाग,प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर पर हर विधा के आयोजन हो रहे हैं,जिनके बैनर,पोस्टर,होर्डिग्स से शहर के हर चौराहे और सार्वजनिक संपत्ति पटी पड़ी है,लेकिन सरकार वास्तव में विदयार्थियों के शारीरिक विकास और खेल के जरिए नए खिलाड़ी तैयार करने में कितना गंभीर है,इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है प्रदेश में साल 2009 से खेल शिक्षकों की भर्ती ही नहीं की गई है। ऐसे में सा


Sports teacher in 26 government higher secondary schools from 13 years
यह है जिले की स्थिति:
जिले में 35 सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। इनमें खेल शिक्षकों का नियमित स्थाई पद हैं। इनमें से जिला मुख्यालय पर डॉ.भीमराव अंबेडकर उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल,महात्मा गांधी बालक हायर सेकेंडरी स्कूल क्र.-2 और शासकीय कन्या शाला खिरकिया में ही खेल शिक्षक हैं। इनके अलावा हंडिया,उत्कृष्ट स्कूल खिरकिया, चारुवा,मोरगढ़ी, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल टिमरनी व सिराली में खेल गतिविधियों के संचालन के लिए अतिथि शिक्षक रखे गए हैं। लेकिन 13 साल में 26 स्कूलों में खेल शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई।