scriptबच्चों और शिक्षकों ने सुनाई प्रेरक कहानियां, तालियां बंटोरी | Story festival | Patrika News

बच्चों और शिक्षकों ने सुनाई प्रेरक कहानियां, तालियां बंटोरी

locationहरदाPublished: Sep 15, 2017 04:27:27 pm

Submitted by:

sanjeev dubey

– डीईओ कार्यालय में ब्लाक स्तरीय कहानी उत्सव आयोजित।

Story festival

Story festival

हरदा. हिंदी दिवस के अवसर पर गुरुवार को ब्लाक स्तरीय कहानी उत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर बच्चों व शिक्षकों ने प्रेरक कहानियां सुनाते हुए उपस्थित लोगों की जमकर तालियां बंटोरी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जन शिक्षा केंद्रों से चयनित प्रथम तीन स्थान प्राप्त 24 बच्चों व शिक्षकों ने भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी जेएल रघुवंशी, सहायक संचालक शिक्षा एलएल वर्मा, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के एपीसी ओएस महाजन व उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य संतोष यादव की मौजूदगी में हुआ। निर्णायक की भूमिका पीसी पोत, अभय गौड़ व सावन सिटोके ने निभाई। २४ प्रतिभागियों में से प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा थे। मंच संचालन ललित नारायण सोनी ने किया तथा आभार राजन रघुवंशी ने जताया।
यह रहे कहानी उत्सव के विजेता
छात्र वर्ग:
– प्रथम अली राइन शासकीय माध्यमिक शाला नपा हरदा
– द्वितीय पूर्वा बिल्लौरे माध्यमिक शाला हरदा खुर्द
– तृतीय शिवम, माध्यमिक शाला खेड़ीपुरा
शिक्षक वर्ग :
– प्रथम अनिल जोशी, प्राथमिक शाला कुलहरदा
– द्वितीय सुलेखा राय, प्राथमिक शाला अन्नापुरा
– तृतीय शिवप्रसाद माल्या, प्राथमिक शाला बेसवा
बच्चों और शिक्षकों ने कहानी सुनाकर बनाया अपना स्थान
टिमरनी. विकासखंड स्तोत्र समन्वयक द्वारा गुरुवार को रैनबसेरा में विकासखंड स्तरीय कहानी उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपना स्थान बनाया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बद्रीनारायण राजपूत, सुनील दुबे समाजसेवी एवं जैव विविधता समिति अध्यक्ष, जगदीशप्रसाद जोशी उपस्थित थे।कहानी उत्सव प्रतियोगिता में विकासखंड के जन शिक्षा केन्द्र शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय हाईस्कूल टेमागांव, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल करताना, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सोडलपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहटगांव, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहटगांव, शासकीय हाईस्कूल फुलड़ी के बालक-बालिकाओं ने कहानियां सुनाई। वहीं शिक्षकों ने भी प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम के अंत मे विजेता छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रेमनारायण सोनी, किशोरीलाल लौवंशी, जगदीश प्रसाद तिवारी, राजेन्द्र उपाध्याय, मुकेश शांडिल्य ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। बीआरसी भागवतसिह कटारे ने आभार व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो